सोनिया गांधी ने कहा कि MGNREGA के जरिए महात्मा गांधी के सपनों की ओर एक ठोस कदम उठाया गया… मोदी सरकार ने गरीबों के हितों को कमजोर करने की कोशिश की है… हाल ही में सरकार ने MGNREGA पर बुलडोजर चला दिया है… कांग्रेस का MGNREGA को लाने और लागू करने में बड़ा योगदान था। यह देशहित और जनहित से जुड़ी योजना थी। मोदी सरकार ने इससे गरीबों के हितों पर हमला किया है।