पंचक 2025 ज्योतिष शास्त्र में अशुभ माना जाता है, जब चंद्रमा धनिष्ठा से रेवती नक्षत्रों में गोचर करता है। अक्टूबर 2025 में यह 3-8 अक्टूबर और 31 अक्टूबर-4 नवंबर तक रहेगा। पंचक के दौरान लकड़ी जमा करना, दक्षिण दिशा की यात्रा, छत या नींव डालना, और पलंग जोड़ना वर्जित हैं।