डोनाल्ड ट्रंप सरकार के H1-B वीज़ा पर नए फैसले से भारत में हलचल है। अब कंपनियों को हर विदेशी कर्मचारी के लिए $1 लाख (₹88 लाख) अमेरिकी सरकार को देना होगा। इससे भारतीय पेशेवरों के अमेरिका में काम करने के सपने पर असर पड़ेगा। यह फैसला 21 सितंबर से लागू होगा।