Zimbabwe team for ODI and T20I series vs Afghanistan: जिम्बाब्वे को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है और इसके लिए जिम्बाब्वे टीम का ऐलान कर दिया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की वनडे टीम में इस टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन करन के बेटे और टॉम व सैम करन के भाई बेन को भी चुना गया है। बेन को घरेलू स्तर पर किए गए शानदार प्रदर्शन की वजह से वनडे टीम में जगह दी गई है।
बेन करन को वनडे टीम में मिली जगह
बेन के अलावा जिम्बाब्वे ने बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज न्यूमैन न्यामहुरी को भी पहली बार टीम में चुना गया है। 18 वर्षीय इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप में अपनी छाप छोड़ी थी जहां वह जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। बेन को इस सीरीज के लिए जहां सिर्फ वनडे टीम में चुना गया तो वहीं न्यामहुरी को वनडे और टी20 दोनों टीमों में जगह दी गई है। ये दोनों खिलाड़ी फराज अकरम, ब्रैंडन मावुता और क्लाइव मदंडे की जगह लेंगे जो इंजरी से उबर रहे हैं।
इस दो बदलवा के अलावा जिम्बाब्वे की टीम में अन्य वही खिलाड़ी हैं जिसने पिछले महीने के अंत में पाकिस्तान का सामना किया था। भले ही जिम्बाब्वे उस सीरीज में हार गया लेकिन वे पहले वनडे में पाकिस्तान को हराने में सफल रहे थे। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें भी दो बदलाव हुए हैं और मदांडे व मावुता की जगह न्यामहुरी और ताकुदजवानाशे काइटानो को टीम में शामिल किया गया है। अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर 11 से 14 दिसंबर के बीच हरारे में पहले टी20 सीरीज खेलेगी और फिर यहीं पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
जिम्बाब्वे की टी20 टीम
सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज्वाइनाशे काइतानो, वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहूरी।
जिम्बाब्वे की वनडे टीम
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा , शॉन विलियम्स।
इस बीच साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 के अंतर से जीत लिया। इस टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।