बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रहीं जीनत अमान अपने समय की सबसे चर्चित और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने सत्यम शिवम सुंदरम, डॉन, दोस्ताना, लावारिस जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। साथ ही उनके और उस वक्त के स्टार पाकिस्तानी क्रिकेटर और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के अफेयर के भी चर्चे थे।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

वैसे तो रेखा और इमरान खान के प्यार के चर्चों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब जीनत अमान का नाम भी पाकिस्तान के विश्व विजेता कप्तान के साथ जुड़ा था। इस स्टोरी की शुरुआत 1979 से हुई थी लेकिन इस कहानी का अंत सुखद नहीं था।

ये है पूरी कहानी

जब इमरान खान नवंबर 1979 में टीम के साथ भारत दौरे पर आए तो यहां के अखबारों ने उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान के साथ जोड़ना शुरू कर दिया था। दोनों के रिश्ते की काफी चर्चाएं थीं। बात तो यहां तक थी कि दोनों शादी भी कर सकते हैं। लेकिन अचानक रिश्ता टूटने की खबरें भी सामने आने लगीं।

इसी बीच कई उर्दू अखबारों ने पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन और इमरान खान के गेंदबाजी नहीं करने के पीछे जीनत अमान को जिम्मेदार भी ठहराया। हालांकि जीनत अमान से अफेयर के बारे में जब पूछा गया तो उनका जवाब था कि, ‘हम दोनों के बीच कुछ भी गंभीर नहीं था। वह काफी घमंडी और रूखे स्वभाव के भी थे। वह अपने फैंस के प्रति बहुत अशिष्ट हैं।’

1951 में जन्मी जीनत ने 1971 में फिल्म हलचल में एक छोटी भूमिका के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वह देवानंद अभिनीत फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ से बॉलीवुड में पहचान बनाने में कामयाब रहीं थीं। संजय खान से उनकी शादी हुई थी जो साल भर में ही टूट गई। उनकी पर्सनल लाइफ कितनी भी विवादित क्यों ना हो लेकिन शान और चार्म में उनका ना तब कोई जवाब था और ना ही अब कोई जवाब है जब वे 70 की हो गई हैं।

70 की उम्र में भी बरकरार है चार्म

अमिताभ बच्चन के साथ कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहीं जीनत अमान 70 की उम्र में भी बेहद सुंदर नजर आती हैं। उनकी शान और चार्म के आगे आज भी कई अदाकाराओं की चमक फीकी लगती है। हाल ही में फेमिना इंडिया मैगजीन के कवर पेज पर भी उन्हें देखा गया था। इसके अलावा डॉन फेम एक्ट्रेस को कई डिजाइनर्स के लिए भी अलग-अलग लुक्स में शूट करते देखा जा चुका है।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा खेल समाचार (Khel News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 09-01-2022 at 10:58 IST