भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी अच्छी फैन फोलोउिंग है जो धनश्री की हर स्टोरी और पोस्ट पर नजर रखते हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही में धनश्री की एक इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हो रही है और इसकी वजह हैं भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर। फैंस ने दोनों की स्टोरी में कनेक्शन ढूंढ कर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। हम आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और क्या है इसकी सच्चाई।
वायरल हुई धनश्री और श्रेयस अय्यर की स्टोरी
धनश्री ने बुधवार को एक बलकनी की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में सामने एक बिल्डिंग नजर आ रही थी और बारिश हो रही थी। ठीक यही बिल्डिंग और श्रेयस अय्यर की शेयर की गई स्टोरी में भी थी। बस फिर क्या था फैंस ने अलग-अलग अंदाजे लगाने शुरू कर दिए। कुछ ने कहा कि दोनों एक ही होटल कमरे में हैं वहीं कुछ ने कहा कि एक-दूसरे को कॉपी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो यह तक कह दिया था कि युजवेंद्र चहल को धनश्री धोखा दे रही हैं।
युजवेंद्र के साथ ही हैं धनश्री
अब हम आपको बताते हैं कि यह पूरा मामला है क्या। धनश्री और श्रेयस की स्टोरी भले ही एक जैसी दिखती हो लेकिन दोनों में काफी फर्क है। यह तस्वीर अलग-अलग बलकनी की हैं जिसका सबूत है तस्वीर में मौजूद बालकनी की ग्रिल जो कि दोनों तस्वीरें अलग आकार में है। अब इन दोनों के एक जगह होने का कारण बताते हैं। श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से बेंगलुरु में एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल भी एनसीए में ही हैं और यह सभी खिलाड़ी एक ही जगह रुके हुए हैं। धनश्री भी चहल के साथ बेंगलुरु में हैं।
धनश्री वर्मा ने कुछ समय बाद एक वीडियो शेयर करके इस बात की पुष्टि भी कर दी। उन्होंने उसी जगह का वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘एक आसमान के नीचे हम सबकी अलग कहानी है”। इस पोस्ट को एक तरह से पुष्टि के तौर पर भी देखा जा रहा है।
पहले भी श्रेयस अय्यर से जोड़ा गया है धनश्री का नाम
इससे पहले भी धनश्री का नाम श्रेयस अय्यर से जोड़ा गया था। धनश्री ने अपने नाम से चहल का हटाया था तब भी यही कहा गया था कि वह श्रेयस अय्यर को डेट कर रही हैं। दोनों का डांस वीडियो वायरल हो रहा था। हालांकि चहल ने इन खबरों को गलत बताया था।