भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने डांस वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। इसमें उनकी फोटोशूट की तस्वीरें भी शामिल होती हैं। उनका हालिया फोटोशूट सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। धनश्री वर्मा की इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके थे, जबकि हजारों से ज्यादा कमेंट्स थे। कमेंट्स करने वालों में ओलंपिक पदक विजेता पूर्व पहलवान और कांग्रेसी नेता बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता फोगाट भी शामिल हैं।

धनश्री वर्मा ने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, आपके शैंपेन के गिलास की तरह चमकते हुई। उनकी इस पोस्ट पर बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता फोगाट ने फायर वाली इमोजी शेयर की। संगीता फोगाट के अलावा गेमिंग वीडियो क्रिएटर पायल, शेफ और फूड एंड बेवरेज कंसलटेंट स्नेहा सिंघी उपाध्याय, एक्टर एंड सिंगर परवीन खान, मॉडल रमोना एरीना ने भी कमेंट और रिएक्शन दिये हैं।

Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma, Dhanashree Verma, dhanashree verma Instagram, Dhanashree Verma Hot Photos, Dhanashree Verma Sizzling Hot Dress
फोटोशूट के दौरान पोज देते हुए धनश्री वर्मा। (सोर्स- इंस्टाग्राम/@dhanashree9)

धनश्री वर्मा एक बेहतरीन डांसर और कोरियोग्राफर हैं। उनकी खुद की एक डांस कंपनी भी है। डांसर बनने से पहले वह डॉक्टर बनना चाहती थीं। धनश्री का बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था। उन दिनों डांसिंग सिर्फ उनकी हॉबी हुआ करती थी। धनश्री वर्मा ने मुंबई के डीवाई पाटिल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।

Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma, Dhanashree Verma, dhanashree verma Instagram, Dhanashree Verma Hot Photos, Dhanashree Verma Sizzling Hot Dress
फोटोशूट के दौरान पोज देते हुए धनश्री वर्मा। (सोर्स- इंस्टाग्राम/@dhanashree9)

अच्छी डांसर और कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ उनका फैशन सेंस भी बहुत अच्छा है। धनश्री बहुत फिटनेस फ्रीक हैं। वह फैशन के मामले में भी काफी आगे रहती हैं। युजवेंद्र चहल ने कोरोना के दौरान धनश्री वर्मा से डांस सीखने के लिए संपर्क किया था। उसके बाद से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई। दोनों ने तीन महीने में ही सगाई कर ली और 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी।

Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma, Dhanashree Verma, dhanashree verma Instagram, Dhanashree Verma Hot Photos, Dhanashree Verma Sizzling Hot Dress
फोटोशूट के दौरान पोज देते हुए धनश्री वर्मा। (सोर्स- इंस्टाग्राम/@dhanashree9)

बता दें कि धनश्री वर्मा ने कुछ महीने पहले सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया था। वापसी से पहले धनश्री ने इंस्टाग्राम से ब्रेक लेने के अपने फैसले को लेकर खुलकर बात की थी। दरअसल, डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 11 में धनश्री की कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर के साथ तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।

Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma, Dhanashree Verma, dhanashree verma Instagram, Dhanashree Verma Hot Photos, Dhanashree Verma Sizzling Hot Dress
फोटोशूट के दौरान पोज देते हुए धनश्री वर्मा। (सोर्स- इंस्टाग्राम/@dhanashree9)

Instagram पर 6.2 मिलियन फॉलोअर्स वाली सोशल मीडिया इन्फ्लयूंसर धनश्री ने अपनी अनुपस्थिति के बारे में बताते हुए कहा था, ‘मैं अपने जीवन में कभी भी ट्रोल या मीम्स से प्रभावित नहीं हुई। इसमें निश्चित रूप से बहुत परिपक्वता थी। इसे अनदेखा करने का फैसला बहुत सोच-समझकर लिया था।’

Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma, Dhanashree Verma, dhanashree verma Instagram, Dhanashree Verma Hot Photos, Dhanashree Verma Sizzling Hot Dress
फोटोशूट के दौरान पोज देते हुए धनश्री वर्मा। (सोर्स- इंस्टाग्राम/@dhanashree9)

उन्होंने बताया था, ‘इस बार मुझ पर इसका असर इसलिए पड़ा है क्योंकि इसने मेरे परिवार और मेरे प्रियजनों को प्रभावित किया है। चूंकि आप सभी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दिल की बात कहने की आजादी है, इसलिए आप हमारी और हमारे परिवार की भावनाओं को भूल जाते हैं या अनदेखा करना चुनते हैं।’

धनश्री वर्मा ने कहा था, ‘सोशल मीडिया मेरे काम का हिस्सा है, इसलिए मैं इसे नहीं छोड़ सकती। इसे इतना नेगेटिव मत बनाइए। मैं आप सबसे से गुजारिश करती हूं कि आप लोग प्यार फैलाएं नफरत नहीं। आप लोग हमारी प्रतिभा देखिए। उसके बारे में बोलिए। निजी जिंदगी के बारे में नहीं।’