टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की तरह उनकी पत्नी धनश्री वर्मा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर धमाल मचाते रहते हैं। अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है। उनका यह वीडियो उनकी शादी वाले दिन का है। इस वीडियो में धनश्री जमकर नाच रही हैं। बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की हाल ही में शादी हुई है। दोनों इस समय दुबई में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

धनश्री वर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल है। वीडियो में वह दुल्हन के जोड़े में तैयार होकर ‘अरे रे अरे’ गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। धनश्री वर्मा ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। इसे तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, एक हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। वीडियो में धनश्री वर्मा दुल्हन के लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं। धनश्री वर्मा शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के ‘अरे रे अरे…’ गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिख रही हैं।

युजवेंद्र चहल ने युवा ऑर्टिस्ट की प्रतिभा को किया सलाम, वीडियो और तस्वीर को बनाया अपनी Insta Story

दाऊद इब्राहिम ने टीम इंडिया को दिया था खास ऑफर, कपिल देव ने ‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ को ड्रेसिंग रूम से दिया था भगा

धनश्री वर्मा पेशे से डांसर और कोरियोग्राफर हैं। उनके डांसिंग वीडियोज यू-ट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं। उनके इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं। धनश्री वर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जितनी भी दुल्हन यहां हैं, जमकर डांस कीजिए। मिसेज चहल बनने से पहले एक छोटा सा डांस सेशन।’ वीडियो में धनश्री वर्मा के डांस स्टेप और उनके एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब धनश्री वर्मा ने अपने डांस से यूं धमाल मचाया हो।

नवदीप सैनी की कहानी; सहवाग, गंभीर और कोहली को देखने गए तो गार्ड ने स्टेडियम के गेट से भगा दिया, जूते के लिए 200 रुपए में करते थे बॉलिंग

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी पिछले साल यानी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी। युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की बात सार्वजनिक की थी। शादी के बाद अब दोनों हनीमून के लिए दुबई में हैं। दोनों वहां से भी खूबसूरत और प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। कभी भालू तो कभी जिराफ को खाना खिलाते हुए उनकी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।