दाऊद इब्राहिम ने टीम इंडिया को दिया था खास ऑफर, कपिल देव ने ‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ को ड्रेसिंग रूम से दिया था भगा
वेंगसरकर ने दावा किया था कि साल 1986 में टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में दाऊद इब्राहिम खुद आया था। उसने पूरी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने पर हर खिलाड़ी को इनाम के तौर पर कार देने की बात कही थी।

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव 6 जनवरी 2021 को 62 साल के हो गए। वे टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले पहले कप्तान थे। कपिल देव के बारे में कहा जाता है कि वे काफी अनुशासित कप्तान थे। बाद में वो टीम इंडिया के कोच भी बने। उनके साथी खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने यह खुलासा किया था कि कपिल देव ने एक बार ‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ दाऊद इब्राहिम को ड्रेसिंग रूम से भगा दिया था। वह टीम इंडिया के लिए खास ऑफर लेकर आया था, लेकिन उन्हें उसे ‘गेट आउट’ कह दिया था।
वेंगसरकर ने दावा किया था कि साल 1986 में टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में दाऊद इब्राहिम खुद आया था। उसने पूरी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने पर हर खिलाड़ी को इनाम के तौर पर कार देने की बात कही थी। दाऊद ने यह ऑफर 1986 के ऑस्टेलेशिया कप के फाइनल से ठीक पहले दिया था। वेंगसरकर ने कहा, ‘‘महमूद ने हमारा परिचय उससे करवाया। उसने कहा कि वह इधर का बड़ा बिजनेसमैन है। ये आपको इनाम देना चाहते हैंे। अगर आप कल पाकिस्तान को हराएंगे तो आप सबको कार दिया जाएगा।’’
वेंगसरकर ने आगे कहा, ‘‘कपिल देव प्रेस कांफ्रेंस को खत्म करके अंदर आए। उन्होंने सबको बाहर निकलने के लिए कहा। वे खिलाड़ियों के साथ बात करना चाहते थे। महमूद साहब आप भी जरा बाहर निकलो और ये (दाऊद इब्राहिम) कौन है? चल बे बाहर चल, बाहर चल। फिर दाऊद बाहर गया। उसने बाहर से चिल्ला कर कहा कि कार कैंसिल। उन्हें पता नहीं था कि ये दाऊद है और ये दिक्कत करेगा। कपिल को देश में और देश के बाहर कोई नहीं धमका सकता है।’’
कपिल देव ने वेंगसकर के इस दावे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘‘हां, मैच से एक दिन पहले एक शख्स ड्रेसिंग रूम में आया था। मैंने उसे डांट कर भगा दिया था। मैं उसे नहीं जानता था। मेरी टीम को किसी चीज का ऑफर नहीं दिया गया था। ’’ भारत फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार गया था। जावेद मियांदाद ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई थी।