न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में धमाकेदार जीत के साथ क्लीन स्विप किया। यह पहली बार हुआ जब भारतीय टीम ने 5 मैचों की कोई सीरीज विदेशी पिच पर क्लीन स्विप की हो। इस दौरे पर जिस तरह से विराट सेना ने अपना दम दिखाया उसकी क्रिकेट जगत में काफी तारीफ हो रही है तो वहीं, टीम के खिलाड़ी भी जमकर जश्न मना रहे हैं। जश्न की बात हो तो भला चहल कहां पीछे रहने वाले हैं। उनका ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

युजवेंद्र चहल की बात करें तो अपने मजेदार वीडियो के चलते यह खिलाड़ी अक्सर सुर्खियों में रहता है। 2 फरवरी को खेले गए टी20 सीरीज के आखिरी मैच में जब भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की तो चहल और अय्यर ने मैदान पर ही ठुमका लगाया।

इस विक्ट्री डांस में आप देख सकते हैं कि चहल और अय्यर डांस करते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल और संजू सैमसन उन्हें देखकर हंसते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

 

 

View this post on Instagram

 

Victory dance

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on

ऐसा ही एक वीडियो चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर भी डाला था, जिसमें वह अय्यर और रोहित शर्मा के साथ थिरकते नजर आ रहे थे। इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 164 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 7 रनों से इस मुकाबले को गंवा दिया। इसके चलते भारत ने सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया। अब दोनों टीमों के बीच 5 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।