टीम इंडिया के स्टार युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपनी धारदार गेंदबाजी के अलावा अपने मजेदार अंदाज और क्यूट वीडियो के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी चहल काफी सक्रिय रहते हैं। उनका शो चहल टीवी जिसमें वह मैच के बाद खिलाड़ियों का इंटरव्यू करते हैं वह अक्सर वायरल होता है लेकिन चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो अपलोड किया है, जो खूब वायरल हो रहा है मिस्ट्री मैन के चलते।

न्यूजीलैंड के साथ खेले गए चौथे टी20 मैच के बाद चहल ने एक टीक टॉक वीडियो बनाया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चहल और अय्यर डांस करते दिख रहे हैं तो वहीं शिवम दूबे भी पीछे से ठुमका लगाते दिख रहे हैं। लेकिन, इस वीडियो में एक खिलाड़ी कैप लगाए हुए है और मुंह को शायद छिपाए हुए है। इस मिस्ट्री मैन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है कि आखिर यह कौन है।

 

कोई इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा बता रहा है तो कोई ऋषभ पंत लेकिन अधिकतर लोग इसे रोहित शर्मा बता रहे हैं। फैंस इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि रोहित शर्मा ने तो शकीरा की स्टाइल में डांस किया है। वहीं, इसका कैप्शन लिखते हुए चहल ने लिखा कि यह एक ऑफ फील्ड परफार्मेंस हैं।

बता दें कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है। इसके 4 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है और 4-0 से बढ़त बनाए हुई है। इस सीरीज का आखिरी मैच 2 फरवरी को खेला जाना है। इसके बाद टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।