भारत के युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने बुधवार (4 अप्रैल) को सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्‍टाग्राम पर पढ़ाई करते हुए फोटो डाली थी। इसके बाद ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आने लगीं। टिप्‍पणी करने वालों में भारतीय टीम के एक और उभरते हुए बॉलर शार्दुल ठाकुर भी शामिल थे। शार्दुल ने कुछ ऐसी टिप्‍पणी कर दी कि फैंस भी हंसने लगे। युजवेंद्र के पोस्‍ट पर शार्दुल ने लिखा, ‘काश आप पहले ही पढ़ाई कर लेते।’ शार्दुल की टिप्‍पणी पर मलिक ने लिखा, ‘ग्‍लेन मैक्‍सवेल का विकेट लेना किताब पढ़ने से कहीं ज्‍यादा आसान है।’ चमन ने कमेंट किया, ‘अब क्‍या आपको टीचर बनना है?’ भानु ने शार्दुल को टैग करते हुए लिखा, ‘…तो आज स्‍टार नहीं कहीं डॉक्‍टर या इंजीनियर होते।’ अमिताभ भट्ट ने लिखा, ‘सर आप तो छुपे रुस्‍तम निकले…बल्‍लेबाजों को पागल बनाने के लिए नए-नए ट्रिक्‍स पढ़ रहे हैं।’ अभिनव ने कमेंट किया, ‘शार्दुल भाई अगर युजवेंद्र भाई पढ़ाई करते तो टीम इंडिया को ऐसा लेग ब्रेक बॉलर कैसे मिलता।’ अभिषेक ने लिखा, ‘शार्दुल भाई काश की उन्‍होंने (युजवेंद्र) पढ़ लिया होता कि हमलोग कैसे इतना खतरनाक गेंदबाज पा सकते हैं।’ कृष्‍ण पांडे ने शार्दुल को जवाब देते हुए लिखा, ‘अभी पढ़ाई कर गलती कर दी क्‍या भाई।’

Sorry! Say whattt?

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) on

आईपीएल की तैयारी में क्रिकेटर्स: युजवेंद्र चहल समेत अन्‍य क्रिकेटर्स इन दिनों आईपीएल की तैयारी में जुटे हैं। बता दें कि युजवेंद्र आईपीएल के 11वें संस्‍करण में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की ओर से मैदान में उतरेंगे। उनपर बेंगलोर को विजेता बनाने की अहम जिम्‍मेदारी होगी। विराट कोहली कप्‍तानी में बेंगलोर की टीम एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है, ऐसे में सबकी निगाहें उन पर टिकी रहेंगी। इस बार चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स टीमें भी वापसी कर रही हैं। ऐसे में अन्‍य टीमों के सामने पिछले दो संस्‍करणों के मुकाबले ज्‍यादा चुनौतीपूर्ण रहने वाली है। आईपीएल के 11वें संस्‍करण की शुरुआत 7 अप्रैल से होने जा रही है। पहला मैच वानखेड़े में खेला जाएगा। इस बार आईपीएल की कुछ टीमों के कप्‍तानों में भी बदलाव हुआ है। इसके अलावा कई खिलाड़ि‍यों की टीम में भी परिवर्तन हुआ है। हरभजन सिंह इस बार मुंबई इंडियंस की ओर से नहीं बल्‍क‍ि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की ओर से खेलेंगे।