भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल लगभग 3 साल से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान ज्यादातर मौकों पर महेंद्र सिंह धोनी ही विकेटकीपर रहे हैं। वे चहल को तिल्ली कहकर पुकराते हैं। दर्शकों को यह लगता था कि तिल्ली शुरू से ही चहल का निकनेम है। लेकिन ऐसा नहीं है। भारतीय स्पिनर इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान यह खुलासा किया कि धोनी ने ही उनका नाम तिल्ली रखा है। माही खिलाड़ियों के नाम बदलने में माहिर हैं। वे निकनेम से ही उन्हें बुलाते हैं। धोनी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को ‘चीकू’ कहकर पुकारते हैं।
धोनी के भारत के लिए खेलने के सवाल पर चहल ने कहा, ‘‘वो तो उनपर निर्भर है। अभी तो ये कंफर्म नहीं हुआ है कि वे खेलेंगे या नहीं। सब चाहते हैं कि वे खेलें। हमें उन्हें फील्ड पर देखकर खुशी होती है। वे हमेशा मुझे तिल्ली कहकर बुलाते हैं। उन्होंने ही नाम रखा था। पहले मुझे समझ नहीं आया, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि तुमपर कोई दूसरा नाम अच्छा नहीं लग रहा है।’’ चहल ने 52 वनडे में 5.07 की इकॉनमी रेट से 91 विकेट लिए हैं। 42 रन पर 6 विकेट उनका बेहतर प्रदर्शन रहा है। वहीं, टी20 में उन्होंने 42 मैच में 55 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल में उनके नाम 84 मैच में 100 विकेट हैं।
चहल ने आगे कहा, ‘‘माही भाई से सीखा है कि कैसी भी परिस्थिति हो उसमें घबड़ाए नहीं। शांत रहें। माही भाई को हम कूल बुलाते हैं। मैंने उनसे यही सीखा है कि शांत रहिए। क्रिकेट एक टीम गेम है। कहीं आपकी वजह से टीम का नुकसान न हो जाए।’’ चहल से पूछा गया कि अगर आपको अदृश्य होने का मौका मिले तो कहां जाएंगे? इस पर उन्होंने कहा-‘‘रांची, वहां उन्हें देखने जाऊंगा। उन्हें इंस्टाग्राम पर लाइव लाने के लिए वहां जाना होगा।’’
चहल ने रविवार (4 मई) को धोनी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘वो तस्वीर काफी स्पेशल था। वो तब की तस्वीर है जब मैं माही भाई से आखिरी बार मिला था। काफी लोग उस चीज को भूलना चाहेंगे, वो सेमीफाइनल के बाद की तस्वीर है। माही भाई से मुझे वनडे डेब्यू कैप मिला था। धीरे-धीरे उनके नेतृत्व में आगे बढ़ा हूं। ग्राउंड में और ग्राउंड के बाहर उनसे काफी मदद मिली है।’’