Yuzvendra Chahal and Kuldeep Yadav interview: टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा है कि वह सूर्यकुमार यादव (SuryaKuamr Yadav) के बैटिंग कोच थे, अब कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बॉलिंग कोच भी बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार, 12 जनवरी को दूसरे वनडे के बाद चहल टीवी (Chahal TV) पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इंटरव्यू के दौरान 32 वर्षीय लेग स्पिनर को सलाह देने के लिए शुक्रिया कहा। मजाक में चहल ने यह बात कही।

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 51 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उनके इस प्रदर्शन के बदौलत भारत (Team India) ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में श्रीलंका (Sri Lanka) को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की अंत जगह खेलने का मौका मिला। गुवाहाटी में पहले एक दिवसीय मैच में फील्डिंग के दौरान चहल को चोट लगी थी और वह इससे उबरने में असफल रहे थे।

कुलदीप यादव ने क्या कहा?

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इंटरव्यू के अंत में कहा, “मैं सलाह देने के लिए आपको धन्यवाद देना चाहूंगा। आपने पूरी टी20 सीरीज खेली और पिछला वनडे भी खेला। मैं सीधे टेस्ट मैच से व्हाइट-बॉल क्रिकेट में आ रहा था। आपने इनपुट्स दिए। चूंकि आप खेल रहे थे, आपको पता था कि कैसे गेंदबाजी करनी है, इसलिए इसके लिए धन्यवाद। ये छोटे-छोटे इनपुट बहुत महत्वपूर्ण हैं। बेशक हम इन दिनों एक साथ इतना नहीं खेल रहे हैं, लेकिन मुझे आपसे जो बाहर इनपुट मिलते हैं, वे भी बहुत मददगार होते हैं।”

युजवेंद्र चहल का मजेदार जवाब

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को जवाब देते हुए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा, “सूर्य के तो हम बैटिंग कोच हैं, अब कुलदीप यादव के भी बॉलिंग कोच भी बन गए। यह नोट कर लीजिए।” भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दूसरे मैच की बात करें तो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कुसल मेंडिस (34), श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (2) और चरिथ असलंका (15) को आउट किया। मेहमान टीम 39.4 ओवर में 215 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत को 43.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। केएल राहुल (KL Rahul) ने 103 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाकर जीत दिलाई।