प्रत्युष राज
Kuldeep Yadav vs Sri Lanka: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब उनके बचपन के कोच कपिल पांडे (Kapil Pandey) ने कहा है कि अगर उन्हें श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ आखिरी वनडे से ड्रॉप किया गया तो हैरानी नहीं होगी।
पिछले महीने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को शानदार प्रदर्शन के बाद भी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। पहले टेस्ट में उन्होंने आठ विकेट लिए। इसमें एक पारी में 5 विकेट शामिल है। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी योगदान दिया था और महत्वपूर्ण 40 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, लेकिन अगले मैच में उन्हें फिर भी प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया। यही कारण है कि उनके कोच कपिल पांडे ने यह बयान दिया।
युजवेंद्र चहल की जगह मिला मौका
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 28 साल के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को खेलने का मौका युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह मिला, जो कंधे की चोट के कारण नहीं खेले। कानपुर के इस क्रिकेटर ने मौके का पूरा फायदा उठाया और 3 विकेट लिए। इसके बाद कोच कपिल पांडे ने द इंडियन एक्सप्रेस से फोन पर बात करते हुए कहा कि कुलदीप ने टीम से अंदर-बाहर होने से डील करना सीख लिया है।
कुलदीप यादव को ड्रॉप करने के लिए हर बार एक नया बहाना
कपिल पांडे ने कहा, ” कुलदीप यादव समझ गए हैं कि उन्हें हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। वह एक भी मैच में खराब प्रदर्शन नहीं कर सकते। नहीं तो उन्हें ये मौके भी नहीं मिलेंगे। हर बार उन्हें ड्रॉप करने के लिए एक नया बहाना होगा। वह बहुत धीमी गति से गेंदबाजी करते हैं, बल्लेबाज उनको आसानी से पढ़ लेते हैं, वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं करते और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर (हार्दिक पांड्या) फिट नहीं है, इसलिए वह नहीं खेल सकते हैं। पहले मुझे गुस्सा आता था, लेकिन अब सिर्फ हंसी आती है।”
कुलदीप यादव ने लॉकडाउन में स्पीड पर की मेहनत
कपिल पांडे ने आगे बताया, ” मैं वास्तव में परेशान था जब मैंने सुना कि वह बहुत धीमी गति से गेंदबाजी करते हैं। लॉकडाउन के दौरान हमने उनकी रफ्तार पर काफी मेहनत की। मैंने उनसे कहा कि इसको ठीक करें। कुलदीप ऐसे स्पिनर हैं जो गेंद को हवा देने में विश्वास रखते हैं, लेकिन अगर आधुनिक क्रिकेट की मांग तेज गेंद करने की है तो इस पर भी काम करते हैं। उन लोगों को कोई बहाना नहीं देना है। “
शेन वार्न ने कई बार की कुलदीप यादव की तारीफ
कपिल पांडे ने आगे कहा, ” महानतम स्पिनर दिवंगत शेन वार्न (Shane Warne) ने कई बार कहा कि वह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की वेराइटी देखकर हैरान हैं, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है। हर कोई कहता है कि वे कुलदीप (Kuldeep Yadav) को “पसंद” करते हैं, और यह “दुर्भाग्यपूर्ण” है कि वह नहीं खेलते।” कोच का कहना है कि अगर कुलदीप तिरुवनंतपुरम में सीरीज के आखिरी मुकाबले में नहीं खेलते हैं तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा। उन्होंने कहा, “हो सकता है। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद बाहर कर दिया गया था।”
वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं
कपिल पांडे का मानना है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) में कुलदीप यादव शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “बीच के ओवरों में उनकी विकेट लेने की क्षमता उन्हें किसी भी अन्य भारतीय स्पिनर की तुलना में प्रभावी बनाती है। उन्हें विश्व कप से पहले और मैच खेलने चाहिए।”