Kuldeep Yadav interview with Yuzvendra Chahal: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 3 विकेट लेकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए। 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद तक कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इस बात से अंजान थे कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्हें इसकी जानकारी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से मिली, जिनकी जगह पर वह खेले।
कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में मैच के बाद चहल टीवी पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का इंटरव्यू लिया। इस दौरान कुलदीप ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी और प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर बातचीत की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसका वीडियो ट्वीट किया है।
कुलदीप यादव इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट लेने पर क्या बोले?
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंटरव्यू की शुरुआत कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट लेने के लिए बधाई देकर की। कुलदीप ने इसपर कहा, “अच्छा ये नहीं पता था मुझे थे थैंक्यू सो मच। इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट बहुत बड़ा चीज है। इसे कैसे एक्सप्लेन करूं यार। 200 विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत बड़ी चीज है। बहुत प्राउड फील कर रहा हूं इस चीज को लेकर कि 200 विकेट पूरे हो गए। अभी ये एकदम से आया तो मुझे समझ में नहीं आ रहा क्या बोलूं।”
कुलदीप यादव की क्या थी प्लानिंग
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) से मैच को लेकर प्लानिंग के बारे में सवाल किया। इसपर 28 साल के बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा, ” मैंने ज्यादा कुछ प्लान नहीं किया था। मेरा फोकस था कि मैं गुडलेंथ पर बॉल करूं। ईडेन पर बहुत खेल हूं। विकेट स्पिनर्स के लिए इतना अच्छा नहीं होता। बैट पर ज्यादा अच्छे बॉल आती है। मैं सोच रहा था कि हर गेंद मैं गुडलेंथ पकड़कर बॉल डालूं। ज्यादा रूम न दूं। एक-दो गेंद पर रूम मिली तो उसमें कट पर रन चले गए। मैं केवल कोशिश कर रहा था कि विकेट टू विकेट, गुडलेंथ पर गेंद रखूं। वहां से वेरिएशन करूं।”
कुलदीप यादव का फेवरेट विकेट
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) से फेवरेट विकेट के बारे में पूछा। इसपर चाइनामैन बॉलर ने कहा, ” शनाका का विकेट बहुत महत्वपूर्ण रहा है। सीरीज में वह बहुत अच्छा खेल रहे थे और फॉर्म में भी हैं। टीम के लिए वह बहुत महत्वपूर्ण विकेट था। वह गेम को बहुत लंबा लेकर जा रहे हैं। टीम मीटिंग में सबने प्लान किया था कि कैसे आउट करना है। जाहिर तौर पर वह महत्वपूर्ण विकेट था।”
कुलदीप यादव बल्लेबाजी पर कर रहे मेहनत
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) से इसके बाद कट से चौका मारने और फ्री हिट के बारे में सवाल किया। इस पर कुलदीप ने कहा, ” जैसे ही स्लोअर फेंकी तो मेरे दिमाग में चल रहा था कि तीन फील्डर्स ऊपर थे तो कट मारूंगा तो निकल जाएगा, लेकिन हाथ में ही चला गया बॉल। इसे लेकर ड्रेसिंग रूम में बहुत लोगों ने बोला है। इसपर बहुत काम करूंगा। बैटिंग पर बहुत काम किया है। जब फ्री रहता हूं, नेट्स पर भी काफी बैटिंग करता हूं। सोचता हूं कि टीम के लिए योगदान दे सकूं अगर बैटिंग जल्दी आती है तो। यही प्लान था मेरा। केएल भाई थे साथ में तो सोच रहा था कि बैट्समैन है साथ में उल्टा सीधा शॉट नहीं मारना।”