टीम इंडिया में गहरे दोस्तों की जोड़ी की जब-जब बात होती है तो कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का नाम जरूर आता है। यह दोनों स्पिनर्स लंबे समय से एकसाथ टीम इंडिया के खेल रहे हैं। चहल 2016 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं तो वहीं कुलदीप यादव ने मार्च 2017 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इन दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती कितनी गहरी वह एक इंटरव्यू में देखने को मिली है। इन दोनों ने उस इंटरव्यू में एक-दूसरे की खूब पोल खोली है।

कुलदीप ने खाए हैं धोखे और धक्के!

गौरव कपूर को दिए इंटरव्यू में कुलदीप ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने करियर में बहुत धक्के और निजी जीवन में धोखे खाए हैं। इंटरव्यू में गौरव कपूर ने कुलदीप के मोटापे को लेकर बात छेड़ी थी। इसके बाद कुलदीप ने कहा कि 2015 के बाद से मैंने वजन कम किया है। इस पर गौरव कपूर ने कहा कि इसने 2015 से कुछ खाया ही कहां है तो कुलदीप ने इस पर जवाब दिया और कहा, “नहीं सब खाया हूं, धोखे-धक्के सब खाया हूं।”

किसके साथ कमिटेड हैं कुलदीप?

कुलदीप के इसी पंच को गौरव कपूर और युजवेंद्र चहल ने मुद्दा बनाया और कुलदीप से मजे लेने शुरू कर दिए। चहल ने तो यहां तक कहा कि फोन लगाऊं अभी। कुलदीप ने फिर बात को संभालते हुए कहा कि अभी ऐसा कोई धोखा नहीं खाया है। कुलदीप-चहल और गौरव कपूर की इन बातों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुलदीप अभी कमिटेड हैं और बहुत जल्द शादी करने वाले हैं। कुलदीप ने हालांकि इंटरव्यू के लास्ट में यह बताया भी है कि वो इस साल शादी कर लेंगे।

शादी का साल भूले युजवेंद्र चहल

इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल भी एक बड़ी गलती कर बैठे हैं। जी हां, बातचीत के दौरान युजवेंद्र चहल अपनी शादी की तारीख ही नहीं बल्कि साल तक भूल गए। दरअसल, कुलदीप की जब खिंचाई हो रही थी तो चहल ने कहा मैं इस शो में 2018 में आया था और 2022 में मेरी शादी हुई थी। अचानक उन्होंने अपनी बात को सही करते हुए कहा कि सॉरी-सॉरी 2022 में नहीं 2020 में शादी हुई थी, भाई इस लाइन को काट देना।