लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल बीते एक साल से भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं खेले हैं। वह टीम में चुने गए हैं, लेकिन बेंच पर ही बैठे रह गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका चयन हुआ था। वह भारत की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेले। भारतीय टीम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट खेल रही है। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनर्स की मौजूदगी के कारण चहल का कभी टेस्ट टीम में चयन नहीं हुआ। इस बीच उन्होंने रेड बॉल से काउंटी क्रिकेट में कहर बरपाया है।
युजवेंद्र चहल ने काउंटी चैंपियनशिप 2024 डिवीजन टू में लगातार दूसरे मैच में पांच विकेट लिया और नॉर्थम्पटनशायर को गुरुवार को नॉर्थम्पटन में लीसेस्टरशायर के खिलाफ जीत दिलाई। चहल ने दूसरी पारी में 43 ओवर में 134 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 23 ओवर में 82 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्होंने मैच में कुल 66 ओवर किए 216 रन देकर 9 विकेट लिए। इसके साथ ही चहल का इस काउंटी सत्र में सफर समाप्त हो गया।
चहल ने 21.10 की औसत से 19 विकेट चटकाए
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने नॉर्थम्पटनशायर के लिए चार मैच खेले और 21.10 की औसत से 19 विकेट चटकाए। इस सीजन में टीम की दोनों जीत में उनका अहम योगदान रहा। चार काउंटी मैचों के अलावा चहल ने केंट के खिलाफ एक वन डे कप मैच भी खेला, जहां उन्होंने 10 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लीसेस्टरशायर ने पहली पारी में 203 रन बनाए जबकि नॉर्थम्पटनशायर ने 383 रन बनाए। दूसरी पारी में लीसेस्टरशायर 316 रन पर ऑल आउट हो गई।
नॉर्थम्पटनशायर ने नौ विकेट से जीता मैच
इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले 34 वर्षीय चहल ने शतकवीर स्कॉट करी सहित शीर्ष आठ बल्लेबाजों में से पांच को आउट किया। पांच में से चार विकेट स्टंपिंग से मिले। एक समय लीसेस्टरशायर का स्कोर 92/7 था और चहल ने उनमें से चार विकेट लिए। जीत के लिए 137 रनों का लक्ष्य को नॉर्थम्पटनशायर ने नौ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। नॉर्थम्पटनशायर काउंटी चैंपियनशिप 2024 सीजन का अपना आखिरी मैच अगले सप्ताह लीड्स में यॉर्कशायर के खिलाफ खेलेगा।