टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर रोहित शर्मा और अपनी बेटी समायरा की तस्वीरें पोस्ट करती हैं जिसे फैंस और टीम के बाकी खिलाड़ी काफी पसंद भी करते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर रितिका ने अभी हाल ही में पोस्ट की है जो काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर को तो लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं लेकिन इसके फेमस होने के पीछे एक कारण युजवेंद्र चहल भी हैं।

साउथ अफ्रीका के साथ तीसरे और आखिरी टी-20 के लिए टीम इंडिया बेंगलुरू पहुंच चुकी है। टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा यहां पहुंचकर थोड़ा चिल मूड में दिखे और पत्नी और बेटी के साथ कुछ समय बिताया। ऐसे में रितिका ने अपने फैमिली की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की। उन्होंने कैप्शन लिखा ‘रियूनाइटेड.’ इसके तुरंत बाद चहल ने कमेंट किया कि उन्हें इस फोटो से क्रॉप कर दिया गया है। चहल ने रितिका से सवाल पूछते हुआ कहा कि भाभी आपने मुझे क्राप क्यों कर दिया।

 

 

View this post on Instagram

 

Reunited

A post shared by Ritika Sajdeh (@ritssajdeh) on

इसपर रितिका ने जवाब दिया और कहा कि तुम्हारी कूलनेस इस फोटो पर कब्जा कर रही थी। रितिका के इस कमेंट को देखकर यूजर्स भी चहल के मजे ले रहे हैं कई यूजर्स उन्हें कबाब में हड्डी बता रहे हैं। बता दें कि इस दौरे पर टीम इंडिया अभी 1-0 से आगे है। इस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेट चढ़ गया था जबकि दूसरे मैच में भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी। इस सीरीज का तीसरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है।