Youngest Indian to Score Overseas Century in ODI: भारतीय टीम में कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं या फिर हैं जिन्होंने ओवरसीज में यानी विदेशी धरती पर शतकीय पारियां खेली हैं, लेकिन ओवरसीज में वनडे प्रारूप में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज कौन हैं इसके बारे में क्या आपको पता है। आइए आपको बताते हैं कि ओवरसीज में वनडे में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज कौन हैं।

भारत की तरफ से विदेशी धरती पर ये कमाल करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज युवराज सिंह थे। विदेशी धरती पर ऐसा कमाल विराट कोहली, शुभमन गिल और रोहित शर्मा भी कर चुके हैं, लेकिन ये सभी बल्लेबाज फिलहाल तो युवी से पीछे ही हैं।

विदेशी धरती पर वनडे में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज थे युवराज सिंह

युवराज सिंह ने ओवरसीज में वनडे प्रारूप में शतक लगाने का कमाल 22 साल 41 दिन की उम्र में किया था और वो इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। युवराज सिंह ने ये शतकी पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने वनडे में ओवरसीज में इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी 22 साल 315 दिन की उम्र में खेली थी।

इस सूची में तीसरे स्थान पर भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल हैं जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाया था और उस वक्त उनकी उम्र 22 साल 348 दिन थी। वहीं रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों के बाद चौथे स्थान पर हैं जिन्होंने ऐसा कमाल जिम्बाब्वे के खिलाफ ही किया था और उनकी उम्र उस वक्त 23 साल 28 दिन थी।

वनडे में विदेशी धरती पर शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय

22 वर्ष 041 दिन – युवराज सिंह, ऑस्ट्रेलिया
22 वर्ष 315 दिन – विराट कोहली, इंग्लैंड
22 वर्ष 348 दिन – शुभमन गिल, जिम्बाब्वे
23 वर्ष 028 दिन – रोहित शर्मा, जिम्बाब्वे