बीसीसीआई ने इस साल खिलाड़ियों के परिवार को लेकर कुछ सख्त नियम बनाए थे। नियमों के मुताबिक लंबे दौरों पर खिलाड़ी हमेशा अपने परिवार को साथ नहीं रख सकते हैं। उन्हें केवल कुछ ही दिन ऐसा करने की अनुमति है। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने इशारों-इशारों में इसका विरोध किया था। हालांकि युवराज सिंह की पत्नी इसके पक्ष में है। उन्होंने बताया कि परिवार के हमेशा साथ रहने का क्या नुकसान होता है।

खिलाड़ी दूर रहते हैं

युवराज की पत्नी हेजल कीच एक एक्ट्रेस भी रही हैं। उन्होंने एएनआई से नियम पर बात करते हुए कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि जब युवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे थे, एक टूर्नामेंट से दूसरे टूर्नामेंट में जाते रहते थे तब वह लंबे समय तक दूर रहते थे।”

ज्यादा साथ रहने से चिंतित हो जाते हैं खिलाड़ी

हेजल के मुताबिक इसका उनके परिवार पर असर होता था। उन्होंने आगे कहा, ‘छोटे बच्चों वाले परिवारों के लिए इतने लंबे समय तक अलग रहना मुश्किल था। लेकिन जब मैं उनके मैच देखती थी, तो युवी हमेशा मेरे बारे में चिंतित रहते थे, जिससे उसका खेल पर ध्यान प्रभावित होता था। इसलिए, सीमित समय के लिए परिवारों को शामिल होने की अनुमति देना दोनों तरह से फायदेमंद है।”

विराट कोहली नियम से नहीं थे सहमत

विराट कोहली ने कुछ दिन पहले आरसीबी के एक कार्यक्रम में कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि लोग ये समझ पाते हैं कि बड़े पैमाने पर इसकी कीमत क्या है। ये बात मुझे काफी निराश करती है कि जिन लोगों का हालात पर कोई काबू नहीं है, उन्हें जबरदस्ती बातचीत में घसीटा जाता है और कहा जाता है कि इन्हें दूर रखा जाना चाहिए।जब मैं परिवार के साथ रहता हूं, निश्चित रूप से मेरे लिए खुशी का दिन होता है। मैं जब भी संभव हो, अपने परिवार के साथ बाहर जाने और समय बिताने का कोई अवसर नहीं छोडूंगा।”

विराट ने कहा, “आपके जीवन में हर समय अलग -अलग परिस्थितियां हो सकती हैं। उससे निकल कर आप सामान्य होते हैं। अपनी जिम्मेदारी पूरी करते हैं और फिर आप अपने घर वापस आते हैं। आप परिवार के साथ होते हैं और आपके घर में बिल्कुल सामान्य हालात होते हैं।