भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वे अक्सर लाइव चैट करते रहते हैं। इसी दौरान कुछ खुलासे भी करते रहते हैं। ताजा घटनाक्रम में उन्होंने जिंदगी की दूसरी पारी (रिटायरमेंट के बाद की) को लेकर बड़ा बयान दिया है। युवराज ने एक ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान फिल्मी दुनिया में भी कदम रखने को लेकर चर्चा की।

युवराज से पूछा गया था कि आपने एक्टिंग को अपने दूसरे पेशे के रूप में क्यों नहीं चुना? एक्टिंग में हाथ आजमाने की बात इसलिए की जा रही है, क्योंकि कहा जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) है। इस पर युवराज ने पूछ लिया, ‘यह नेपोटिज्म का क्या मतलब होता है?’ इस पर युवी को जवाब मिला, ‘उसी खानदान के लोगों को चांस मिलता है और आपके परिवार में पिता और पत्नी दोनों ही फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते हैं। उस लिहाज से आप फिल्मी खानदान से हैं। आप बचपन में फिल्म में काम भी कर चुके हैं। तो फिर क्यों नहीं?’

इस पर युवराज ने कहा, ‘बात यह है कि बचपन में कभी-कभी आप मजे के लिए एक्टिंग करते हैं, लेकिन अभी क्या है कि 25-30 साल क्रिकेट खेलने के बाद अब ना मैं थक गया हूं। तो मुझे थोड़ा ब्रेक चाहिए। सब बोल रहे हैं कि यार युवी नेक्स्ट क्या कर रहा है। कॉमेंट्री में नहीं आ रहा या कोई और लीग्स नहीं खेल रहा। लेकिन आप जानते हैं कि इतने साल खेलने के बाद बंदा थक जाता है यार। मेरा मानना है कि मुझे अभी ब्रेक की जरूरत है।’

इंटरव्यू के दौरान युवराज सिंह ने आईपीएल की अपनी पुरानी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया। युवराज 2008 से 2010 तक किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा था। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन के लिए खेलते हुए मेरा अनुभव अच्छा नहीं रहा। मुझे टीम के काम करने का तरीका पसंद नहीं था। मुझे बस पंजाब टीम के आउटफिट के अलावा और किसी चीज से प्यार नहीं था। किंग्स इलेवन पंजाब से मैं भागना चाहता था। मुझे मैनेजमेंट भी पसंद नहीं करता था। मैं जैसा कहता था, वे वैसा बिल्कुल नहीं करते थे। जब मैंने टीम का साथ छोड़ा तो उन्होंने उन खिलाड़ियों को खरीदा जिनके लिए मैं पहले उनसे कहता था। मुझे पंजाब से प्यार है।’