भारतीय क्रिकेट के हिटमैन रोहित शर्मा मैदान में लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए प्रसिद्ध हैं। रोहित क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी है। क्रिकेट की तरह ही रोहित की लव स्टोरी भी काफी रोमांचक है। वे अपनी पत्नी रितिका सजदेह से 2007 में मिले थे। 8 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2015 में शादी की थी। रोहित और रितिका की लव स्टोरी से युवराज सिंह का कनेक्शन है।

युवराज के साथ ही एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान रोहित शर्मा रितिका से मिले थे। तब उन्हें दिग्गज ऑलराउंडर से धमकी भी मिली थी। इसका खुलासा हिटमैन ने एक इंटरव्यू में कहा था। उन्होंने मशहूर स्पोर्ट्स एंकर गौरव कपूर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि 2007 में वे युवराज के साथ एक विज्ञापन में शूटिंग में गए थे। उन्होंने वहां पहली बार रितिका को देखा था। उस दौरान युवराज ने रितिका को अपनी बहन बताकर रोहित की क्लास लगाई थी और दूर रहने की धमकी दी थी।

रोहित ने ‘ऑकट्री स्पोर्ट्स’ यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘‘मैं 20 साल की उम्र में एक शूटिंग के लिए गया था। उसमें युवराज सिंह और इरफान पठान भी थे। मैं युवराज से मिलने गया। सीनियर प्लेयर से पहले मिलना पड़ता है। मैंने युवराज सिंह को हेलो कहा था। उस समय रीतिका भी वहां बैठी थी। युवी पा ने मुझे बात करने से पहले ही कि ये मेरी बहन है, इसकी तरफ देख भी मत। पूरे शूट मैं रीतिका को गुस्से में ही देख रहा था। कह रहा था कि कौन है ये, किस बात का है इतना घमंड।’’

रोहित ने इसके आगे बताया था, ‘‘मेरा जब शॉट आ रहा था तो मैं नर्वस था। मुझे पता नहीं था कि क्या करना है। तब मैं इतना नर्वस था कि पता नहीं क्या होगा। सही होगा या नहीं। शूटिंग के बाद डायरेक्टर मेरे पास आया और बोला कि सर आपका माइक बंद था तो कुछ रिकॉर्ड नहीं हो पाया। हमें फिर से करना होगा। जब मैं शॉट फिर से देने गया तो रीतिका वहां पर थी। उसने प्यार से मुझसे पूछा कि कोई मदद चाहिए तो बताना। यह हमारी पहली बातचीत थी। इसके बाद हम क्लोज फ्रेंड हो गए। फिर वो मुझे मैनेज करने लगी। हमने साथ में कई बार शूटिंग की। फिर हम साथ हो गए और 2015 में शादी कर ली।’’