Dinesh Karthik picks India all time T20 World Cup XI: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 2007 और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के लिए एक संयुक्त प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। दिनेश कार्तिक ने अपनी इस टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जो 2007 और 2024 में टी20 चैंपियन बनी भारतीय टीम का हिस्सा थे।
कार्तिक ने गंभीर-इरफान को टीम में नहीं दी जगह
दिनेश कार्तिक ने हालांकि अपनी टीम का कप्तान एमएस धोनी को ही बनाया है, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने अपनी टीम में गौतम गंभीर को शामिल नहीं किया जो 2007 के फाइनल में भारत की जीत के हीरो रहे थे साथ ही उनकी टीम में इरफान पठान भी नहीं हैं जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।
कार्तिक ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ओपनर के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल किया। नंबर 3 के लिए उन्होंने रॉबिन उथप्पा नहीं बल्कि भारतीय टी20 टीम के मौजूदा कप्तान सूर्युकमार यादव को रखा। नंबर 4 पर उन्होंने युवराज सिंह को रखा जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे साथ ही उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 70 रन की तूफानी पारी खेली थी।
युवराज को बैटिंग क्रम में चौथे नंबर पर रखा
दिनेश कार्तिक ने अपनी इस टीम में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत नहीं बल्कि एमएस धोनी को शामिल किया और उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया। उन्होंने इस टीम में ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को शामिल किया। इसके अलावा उन्होंने जोगिंदर शर्मा और इरफान पठान को टीम में शामिल नहीं किया।
धोनी, ऋषभ पंत की तुलना में कार्तिक से बेहतर विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। धोनी एक युवा कप्तान थे जिन्होंने 24 साल बाद भारत को वर्ल्ड कप जिताया था। हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा दो बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने जोगिंदर शर्मा और इरफान पठान को टीम में शामिल नहीं किया। स्पिनर के रूप में उन्होंने टीम में हरभजन सिंह को चुना जबकि कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी जबकि तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को टीम में रखा।
दिनेश कार्तिक ने चुनी भारत की अब तक की बेस्ट टी20 वर्ल्ड कप XI
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।