भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर तारीफ की और कहा कि इस युवा स्टार में इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की क्षमता है। साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल का प्रदर्शन अब तक कमाल का रहा है और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वनडे में उन्होंने अब तक खेली 20 पारियों में 1230 रन बनाए हैं और उनका औसत 72.35 जबकि स्ट्राइक रेट 105.03 का रहा है।
इस युग के बेस्ट खिलाड़ी बन सकते हैं शुभमन गिल
साल 2023 में गिल की बल्लेबाजी अपने चरम पर है और एशिया कप के दौरान उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया था और बांग्लादेश के खिलाफ पांचवां वनडे शतक भी लगाया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे। इस साल गिल पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन बनाने का आंकड़ा छूआ था और साथ ही एक साल में पांच या उससे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।
शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि इस 24 साल के खिलाड़ी में इस युग का बेस्ट प्लेयर बनने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि गिल अपने बचपन के दिनों से ही एक सामान्य व्यक्ति की तुलना में चार गुणा अधिक मेहनत करते हैं। जब वह 19-20 साल के थे तब से ही उनका ऐसा रवैया रहा है। मैेंने उनके साथ काम किया है और वह इस युग के बेस्ट खिलाड़ी बन सकते हैं। युवी ने गिल को आने वाले वर्षों में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी जगहों पर अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह दी।
युवी ने कहा कि जब शुभमन गिल ने टेस्ट मैच में 91 रन बनाए जिसे भारत ने जीता था तो वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर दो अर्धशतक भी लगाए थे जो मुझे नहीं पता कि कितने खिलाड़ियों ने ऐसा किया है। मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में वह ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के साथ-साथ इंग्लैंड में भी बन बनाएंगे।
