Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने द इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग (IGPL) को नई दिल्ली में आधिकारिक तौर पर लांच किया। इस मौके पर युवी ने कहा कि मैं इसका हिस्सा बनकर काफी खुश हूं और मुझे लगता है कि गोल्फ को भारत में विकसित करने की जरूरत है। युवी ने अफसोस जताया कि उन्होंने इस खेल को देर से खेलना शुरू किया।

गोल्फ खेलता तो 3000 रन और बनाता

आईजीपीएल के लांच पर युवी ने कहा कि अगर वो क्रिकेट खेलने के दिनों में गोल्फ खेलते तो इंटरनेशनल क्रिकेट में कम से कम 3000 रन और बनाते। यही नहीं युवराज सिंह ने भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से भी इस खेल को खेलने की गुजारिश की और सलाह दी। युवी ने कहा कि मैं सभी युवा क्रिकेटरों से कहता हूं कि गोल्फ खेलने की कोशिश करो, गेंद को हिट करो और देखो कैसा महसूस होता है क्योंकि कभी-कभी बहुत ज्यादा अभ्यास भी आपके लिए अच्छा नहीं होता है।

गिल और अभिषेक से भी गोल्फ खेलने को कहा

युवराज सिंह से पूछा गया कि क्या उन्होंने गिल और अभिषेक को क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान गोल्फ खेलने के लिए कहा है तो उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें गोल्फ खेलने के लिए कहा है और मैं उन्हें खेलने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। समय निकालना बहुत मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि आईपीएल के दौरान वे समय निकाल सकते हैं। युवराज ने आगे कहा कि यह उन पर निर्भर करता है। अब वे खेल के सुपरस्टार हैं और उन्हें यह तय करना होगा कि उन्हें बेहतर बनने में क्या मदद करेगा।

गोल्फ खेलने का फायदा क्रिकेट में भी होगा

युवी ने आगे कहा कि अगर गोल्फ कुछ कर सकता है तो उन्हें यह तय करना होगा, लेकिन मैं सभी खिलाड़ियों को गोल्फ खेलने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। मुझे लगता है कि यह तनाव दूर करने का एक शानदार तरीका है और यह दिमाग के लिए बहुत अच्छा है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में क्रिकेटर बहुत कम उम्र से क्रिकेट खेलते हैं। कम उम्र में ज्यादा क्रिकेट प्रैक्टिस ठीक नहीं है। गोल्फ से आप रिलैक्स कर सकते हैं और इसका फायदा क्रिकेट में भी होता है।