रोहित शर्मा की जब पहली बार टीम इंडिया में एंट्री हुई थी, तब युवराज सिंह ने उनकी रैगिंग ली थी। बस की सीट से भी उठा दिया था। रोहित के पहले टूर में युवराज सिंह ने उनसे सीधे मुंह बात तक नहीं की थी। रोहित शर्मा ने यह बात गौरव कपूर के यूट्यूब शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ (BREAKFAST WITH CHAMPIONS) में खुद बताई थी। रोहित ने शो में यह भी बताया था कि जब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हैट्रिक ली थी, तो उसके बाद उन्होंने युवराज सिंह को बॉलिंग टिप्स देने का ऑफर दिया था।

शो में बातचीत के दौरान गौरव कपूर ने रोहित शर्मा से सवाल किया, ‘जब आपने पहली बार टीम इंडिया ज्वाइन की, तब आपकी किसने रैगिंग ली थी।’ रोहित ने कहा, ‘युवराज सिंह और कौन। मतलब मैं क्या बताऊं यार। मतलब मुझे डर लगता था इनसे।’ रोहित ने कहा, ‘इंडियन टीम बस में आपको मैं अपना फर्स्ट एक्सपीरियंस बताता हूं। फर्स्ट टाइम था। मैं एक घंटा पहले ही पहुंच गया लॉबी में (हंसते हुए…), एक घंटा नीचे जाकर देख रहा हूं कि कहां है बस, क्या होने वाला है, लोग कहां से आएंगे। मैं लॉबी में बैठ गया। लॉबी के पास आकर बस खड़ी हो गई। उन्होंने बोला कि अब आप बस में आकर बैठ सकते हैं।’

रोहित ने बताया, ‘सब धीरे-धीरे आने लगे। सब बैठे। मैं देख रहा था कि कौन कहां बैठ रहा है। मेरे साथ वाले 2-3 लड़के थे। मैं साथ में खेला नहीं था, उनके साथ लेकिन मेरे ऐज ग्रुप वाले वे थे। उनको देखकर मुझे थोड़ा राहत महसूस हुई। मैं बस में सीट में जाकर बैठ गया और तब युवराज सिंह आए। यार मैं युवीपा का बहुत बड़ा फैन हूं। सीरियसली वह बाहर ऐसे आए जैसे कि फुटबॉलर्स आपको दिखते हैं। यू नो शार्ट्स, नाइस सनग्लासेस, कैप उलटा और हेडफोंस, ये, वो।’

रोहित ने बोला, ‘वह मुझे अंदर से ही दिख गए कि यही होंगे। वह अंदर आए, तो मैंने बोला हाय युवी पा मैं रोहित। वह बोले हां हां, फिर रुककर बोले, तुझे पता है कि किसका सीट है वह। मैंने बोला पता नहीं। उन्होंने बोला भाई मैं बैठता हूं उधर। चल दूसरा सीट पकड़ ले। मैंने मन में सोचा यह क्या बात है यार। बड़ा खराब एक्सपीरियंस था वह।’ रोहित ने बताया कि युवराज ने पूरे टूर पर ठीक से बात तक नहीं की थी।

रोहित ने बताया, ‘उनको मैन ऑफ द सीरीज मिला आयरलैंड में। मैंने बोला युवीपा वेल प्लेड। वह सिर्फ इतना बोले थैंक्स। बाद में टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने जब 6 छक्के मारे, शायद वह बहुत अच्छे मूड में थे तब, उन्होंने मुझसे बोला कि चल आज खाना खाने जाते हैं बाहर। मुझसे पूछा क्या खाता है तू। मैं बोला सब खाता हूं। चलो चलते हैं आज। उसके बाद से हमारा इंटरैक्सन स्टार्ट हुआ।’