महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मंगलवार को अपने दोस्तों और टीम के पूर्व साथी युवराज सिंह, अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के साथ गोल्फ खेला। उन्होंने इसकी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी इंस्टाग्राम पर लगभग ऐसी ही तस्वीर पोस्ट की।

इसके बाद युवराज सिंह को उनकी पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) ने ही ट्रोल कर दिया। यही नहीं, सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह ने भी मजे लिए। इंस्टाग्राम पर पोस्ट तस्वीर में दिख रहा है कि सचिन, युवराज, अगरकर और नेहरा किसी गोल्फ कोर्स में हैं। बैकग्राउंड का दृश्य भी बहुत मनोरम है। सचिन ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘गोल्फ कोर्स में यह बहुत शानदार (टी-रिफिक) दिन रहा!’ युवराज सिंह ने जो तस्वीर पोस्ट की, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हसीन वादियों में हसीन दोस्तों आशीष नेहरा, अजीत अगरकर, सचिन तेंदुलकर, रुश्मा नेहरा के साथ। एम्बीवैली सिटी की धरती पर स्वर्ग।’ रुश्मा नेहरा आशीष नेहरा की पत्नी हैं।

युवराज की यह तस्वीर थोड़ी ही देर में वायरल हो गई। उनकी इस पोस्ट पर 12 घंटे में साढ़े तीन लाख से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं। कमेंट्स करने वालों में युवराज की पत्नी हेजल, रुश्मा और हरभजन सिंह के नाम भी शामिल हैं। हरभजन ने लिखा, ‘क्या नजारा है, अब रात हो गई है… मेरे में भी कुछ मिलाओ।’

रुश्मा नेहरा ने लिखा, ‘मजे करो लड़कों।’ इसके बाद हेजल कीच ने लिखा, ‘हैप्पी ओल्ड बॉयस क्लब।’ हेजल के इस कमेंट के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स भी युवराज के मजे लेने लगे। किसी ने लिखा, ‘युवी भाई गजब बेइज्जती हुई है।’ किसी ने लिखा, ‘यह पत्नी को साथ नहीं ले जाने का साइड इफेक्ट है।’

हरभजन ने सचिन की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या नजारा है, अब रात हो गई है… मुझे माफ करें।’ इसके बाद लोगों ने हरभजन के भी मजे लिए। किसी ने लिखा, ‘पाजी टल्ली हो जाओ।’ किसी ने लिखा, ‘पाजी आज एक दो पैग ज्यादा होगा।’

बता दें कि सचिन और युवराज दोनों ही गोल्फ खेलने के काफी शौकीन हैं। दोनों अक्सर गोल्फ कोर्स की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। सचिन ने पहले भी युवराज के साथ एक तस्वीर साझा की थी, जिसे देखने से लगता है कि दोनों गोल्फ के दीवाने हैं। तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा के साथ भी गोल्फ खेलने वाली तस्वीर साझा की थी।