इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने युवराज सिंह को टी20 विश्व कप 2024 का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज उर्फ युवी अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और असाधारण क्षेत्ररक्षण कौशल के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। युवराज सिंह ने 2011 ICC क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गये थे। उसके बाद उन्हें कैंसर का पता चला। वह वनडे फॉर्मेट में नहीं खेल पाये। हालांकि, उन्होंने सफल वापसी की और 2019 में संन्यास ले लिया।

स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 1 ओवर में 6 छक्के लगाने के लिए प्रसिद्ध युवराज सिंह भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में से एक हैं। DNA की रिपोर्ट के अनुसार, युवराज सिंह की अनुमानित कुल संपत्ति 35 मिलियन डॉलर (लगभग 2,907,455,110.00 रुपये) है। DNA की एक रिपोर्ट के अनुसार, युवराज सिंह प्यूमा, पेप्सी, कैडबरी, बिरला सन लाइफ और अन्य लोकप्रिय ब्रांडों के विज्ञापन के साथ-साथ प्रॉपर्टी किराए और निवेश से लगभग 1 करोड़ रुपये प्रति माह कमाते हैं।

2013 में मुंबई में 64 करोड़ में खरीदा था घर

मूलत: चंडीगढ़ के निवासी युवराज सिंह परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट की रिपोर्ट कहती है कि युवराज सिंह ने वर्ली में लग्जरी आवासीय टॉवर ओमकार 1973 में दो अपार्टमेंट खरीदने के लिए 2013 में 64 करोड़ रुपये खर्च किए थे। उनके ये अपार्टमेंट बिल्डिंग की 29वीं मंजिल पर हैं। उनका 16,000 वर्ग फुट का यह घर सफेद, बेज और भूरे रंग के शेड्स के साथ खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। उनके घर से अरब सागर का नजारा देखा जा सकता है।

चंडीगढ़ की हवेली में ‘हॉल ऑफ फेम’ की दीवार

युवराज सिंह ने 2022 में एशियन पेंट्स की YouTube सीरीज ‘व्हेयर द हार्ट इज’ में गृहनगर चंडीगढ़ की अपनी दो मंजिला हवेली दिखाई थी। पहाड़ों के करीब स्थित उनकी हवेली में टेबल टेनिस और स्नूकर के लिए गेम रूम भी है। उनके घर की सबसे खास विशेषता ‘हॉल ऑफ फेम’ की दीवार है। इसमें उनके क्रिकेट के दिनों की यादगार चीजें हैं। युवराज के पास उत्तरी गोवा (मोरजिम) में एक शानदार हॉलिडे होम भी है। इस हॉलिडे होम में एक विशाल आउटडोर पूल और लाउंजिंग एरिया भी है। हाउसिंग डॉट कॉम के अनुसार, युवराज सिंह के पास गुरुग्राम, छतरपुर, पंचकूला और नई दिल्ली में भी संपत्तियां हैं।

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर दौड़ा चुके हैं अपनी लैम्बॉर्गिनी

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर को कारों का भी शौक है। उनके पास कारों का शानदार कलेक्शन है। उनकी कारों के बेड़े में बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर भी शामिल है, जिसकी कीमत 3.21 से 3.41 करोड़ रुपये के बीच है। शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और कुछ अन्य अन्य प्रसिद्ध हस्तियों के पास भी यह कार है। युवराज सिंह के पास लैम्बॉर्गिनी मर्सिएलेगो भी है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 3.6 करोड़ रुपये है।

दिग्गज क्रिकेटर ने 2019 में अपनी इस नारंगी रंग की कार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर दौड़ाई थी। कार्टोक डॉट कॉम के अनुसार, बेंटले और लैम्बॉर्गिनी के अलावा युवराज सिंह के पास कुछ बेहद महंगी और स्टाइलिश BMW कारें भी हैं। इनमें बीएमडब्ल्यू X7, बीएमडब्ल्यू X6 M, बीएमडब्ल्यू M5 और बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज। इसके अलावा युवराज सिंह के पास ऑडी क्यू5 भी है।