वनडे प्रारूप में डेथ ओवर्स यानी आखिरी 10 ओवर का काफी महत्व होता है और ये वो समय होता है जब बल्लेबाज तेज गति से रन जुटाने की कोशिश करता है और टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करता है। डेथ ओवर्स में बल्लेबाजों के पास ज्यादा वक्त भी नहीं होता और उन्हें तेज गति से खेलना ही पड़ता है यानी उनके पास क्रीज पर जमने के लिए कम वक्त होता है।
40 ओवर के बाद आमतौर पर मध्यक्रम के बल्लेबाज आते हैं और उन्हें दनादन बड़े शॉट्स लगाने होते हैं और ये काम आसान नहीं होता। डेथ ओवर्स में क्रीज पर आते ही गेयर बदलना होता है और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी होती है। यानी ये काम वही बल्लेबाज कर सकता है जो इस स्थिति में खेलने में माहिर हो और वही सफल भी होता है। वनडे प्रारूप में अगर डेथ ओवर्स यानी आखिरी के 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप 8 बल्लेबाजों में दो भारतीय हैं जिसमें युवराज सिंह पांचवें नंबर पर हैं जबकि पहले स्थान पर एमएस धोनी हैं।
वनडे में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन फिनिशर के रूप में जाना जाता था और वो डेथ ओवर्स में टीम के लिए कमाल की बल्लेबाजी भी करते थे। यही वजह है कि वो वनडे प्रारूप में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। धोनी ने वनडे में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा 4027 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 127.67 का था।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ऑलराउंडर अब्दलु रज्जाक हैं जिन्होंने 143.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 2277 रन बनाए थे। हालांकि वो धोनी के मुकाबले काफी पीछे हैं। तीसरे स्थान पर श्रीलंका के एंजोले मैथ्यूज हैं जिन्होंने 116.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 2195 रन बनाए थे जबकि भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं जिन्होंने वनडे में डेथ ओवर्स यानी आखिरी के 10 ओवर्स में 134.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 2001 रन बनाए थे।
वनडे में डेथ ओवर्स में (आखिरी 10 ओवर) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 8 बल्लेबाज
4027 रन – एमएस धोनी (127.67 एस्ट्राइक रेट)
2277 रन – अब्दुल रज्जाक (143.75 एसआर)
2195 रन – एंजेलो मैथ्यूज (116.26 एसआर)
2051 रन – माइक हसी (129.31 एसआर)
2001 रन – युवराज सिंह (134.74 एसआर)
1894 रन – जोस बटलर (169.10 एसआर)
1889 रन – महमूदुल्लाह (113.45 एसआर)
1776 रन – डेविड मिलर (147.14 एसआर)