Ind vs Ban: अभिषेक शर्मा बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं और ग्वालियर में क्रिकेट फैंस को उनका ये रूप सिर्फ कुछ देर के लिए ही देखने को मिला। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी थी, लेकिन वो अपनी गलती की वजह से रन आउट हो गए और फैंस को निराश किया।
अभिषेक लय में दिख रहे थे और जिस तरह से उन्होंने मारना शुरू किया था ऐसा लगा कि वो बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और उनकी पारी का अंत 16 रन पर हो गया। इस मैच में उन्होंने 7 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 2 चौकों की मदद से इतने रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 228.57 का रहा।
युवराज ने अभिषेक को दी नसीहत
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में अभिषेक जिस तरह से रन आउट हुए उसके बाद टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने उनके आउट होने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। अभिषेक और संजू सैमसन ने भारत के लिए इस मैच में अच्छी शुरुआत भी की थी, लेकिन एक गेंद को खेलते हुए संजू सैमसन ने उसे मिड-विकेट की तरफ खेला और वो सिंगल लेने के मूड में नहीं थे, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद अभिषेक शर्मा एक तेज सिंगल लेना चाहते थे और क्रीज से बाहर निकल गए। तौहीद ह्रदय ने अभिषक को बाहर निकलते देखा और फिर अपने थ्रो से उन्हें रन आउट कर दिया।
भारत को इस मैच में 7 विकेट से जीत मिली थी और उसके बाद भारत के जीतते ही अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर खेल की तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन लिखा, ‘हर रन, हर गेंद- यह सब टीम के लिए है।’ अभिषेक के इस पोस्ट पर युवराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी और इसने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। अभिषेक शर्मा की पोस्ट पर एक फैन ने अभिषेक का समर्थन करते हुए भविष्यवाणी की कि एक बड़ी पारी आने वाली है, जिस पर जवाब देते हुए युवराज सिंह ने युवा बल्लेबाज अभिषेक को नसीहत भी दे दी। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि “केवल तभी जब हम अपना दिमाग ठीक से लगाएंगे।” युवी का मतलब ये था कि आपको सही तरीके से खेलने की जरूरत है। भारत को अब बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेलना है।
