लोकसभा चुनाव के आते-आते कई बड़े नाम राजनीति का रुख कर लेते हैं। इन दिनों कई क्रिकेटर्स और नेताओं के लोकसभा चुनावों के लड़ने की अफवाहें हैं। इस लिस्ट में भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का नाम भी शामिल हैं। हालांकि इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने इसे गलत बताया है।
गुरदासपुर से चुनाव लड़ने की अफवाह
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि युवराज सिंह लोकसभा चुनाव में पंजाब के गुरदासपुर से लड़ने वाले हैं। इस सीट से पहले सनी देओल चुनाव लड़े थे और जीते थे। यह भी कहा जा रहा था कि बीजेपी चाहता है कि इस बार युवराज सिंह वहां से चुनाव लड़ें। दावा यह भी किया गया कि युवराज सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकारी से मुलाकात की थी।
युवराज सिंह ने खबरों से किया इनकार
युवराज ने सभी दावों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति से जुड़ने की इच्छा नहीं है। वह समाज के लिए काम करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए राजनीति में उतरना जरूरी नहीं है। युवराज सिंह ने कहा, ‘मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं। मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मैं लोगों की मदद करना चाहता हूं। मैं यह काम अपनी फाउंडेशन यूवी कैन के जरिए करूंगी। अपने स्तर पर किसी को ऐसा करने की कोशिश करनी होगी।’
युवराज के फैसले से फैंस खुश
फैंस युवराज सिंह के इस फैसले से काफी खुश हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘शुक्रिया युवी। शानदार फैसला। हम सब आपसे प्यार करते हैं। राजनीति में मत आना।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘शुक्रिया युवी, हम राजनीति के कारण एक स्पोर्ट्स हीरो को खोना नहीं चाहते।’ किसी ने लिखा कि युवराज को राजनीति में नहीं जाना चाहिए। कुछ ने इस खिलाड़ी को सलाह दी कि बिना राजनीति में आए ही लोगों की मदद करते रहो।