क्रिकेट जगत में युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग दोनों ही गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट के मैदान पर विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई करने के अलावा दोनों क्रिकेटर काफी मजाकिया भी हैं। वीरेंद्र सहवाग गुरुवार 20 अक्टूबर को 44 साल के हो गए। इस मौके पर युवराज सिंह ने टीम इंडिया के अपने पूर्व साथी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बहुत ही मजाकिया पोस्ट किया।

शेर की दहाड़ और वीरू के वार का मुकाबला नहीं; युवराज सिंह ने वीरेंद्र सहवाग को दी बर्थडे की बधाई, दंगल का गाना किया डेडिकेट

युवराज सिंह ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें सहवाग के साथ उनके पूरे करियर के दौरान क्रिकेट पर साझा किए गए विभिन्न पलों की तस्वीरें थीं। संकलित तस्वीरों के बैकग्राउंड में बेहद लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ का प्रसिद्ध गाना ‘बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है’ भी बज रहा था।

युवराज और सहवाग ने मैदान पर लंबा समय एक साथ बिताया है। युवराज सिंह ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जब भी ‘मुल्तान के सुल्तान’ मैदान पर कदम रखते थे, तो हर विपक्षी टीम यही गाना गाती थी। हैप्पी बर्थडे वीरेंद्र सहवाग! शेर की दहाड़ और वीरू के वार का कोई मुकाबला नहीं! ढेर सारा प्यार भाई।’

‘नजफगढ़ के नवाब’ और ‘मुल्तान के सुल्तान’ के नाम से प्रसिद्ध वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह दोनों ने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। दोनों क्रिकेटर्स ने कई वैश्विक टूर्नामेंट्स में देश का प्रतिनिधित्व किया। इसमें 2003 विश्व कप, 2007 टी20 विश्व कप और 2011 विश्व कप भी शामिल थे।

वीरेंद्र सहवाग का क्रिकेट करियर

12 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले वीरेंद्र सहवाग का करियर शानदार रहा। पूर्व क्रिकेटर ने अपने शुरुआती दिनों में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में खेला। इसके बाद उन्हें ओपनिंग का मौका मिला। यह कदम मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की की।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 104 टेस्ट और 251 एकदिवसीय मैचों में हिस्सा लिया और क्रमशः 8,586 और 8,273 रन बनाए। इसमें उनके 38 शतक भी शामिल हैं। सहवाग टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं।

सहवाग रेड बॉल क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के चौथे बल्लेबाज हैं। उनके नाम अब तक का सबसे तेज तिहरा शतक (278 गेंद में) बनाने का रिकॉर्ड है। टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में उन्होंने भारत के लिए 19 मैच में 394 रन बनाए।