भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वनडे और टी20 करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑफ स्पिनर की वनडे और टी20 टीम में जगह नहीं बनती। हालांकि, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को लेकर उनकी राय अलग है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों की जगह को लेकर सवाल पर कहा कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के इंटरव्यू में युवराज सिंह ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर कहा, ” अश्विन एक महान गेंदबाज हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह वनडे और टी20 में जगह के हकदार हैं। वह गेंदबाजी अच्छी करते हैं, लेकिन बल्लेबाजी में क्या करते हैं? या एक फील्डर के तौर पर वह क्या करते हैं? टेस्ट टीम में बेशक उन्हेंं होना चाहिए, लेकिन सफेद गेंद वाले क्रिकेट में मुझे नहीं लगता कि वह जगह के हकदार हैं।”
विराट कोहली और रोहित शर्मा पर क्या बोले युवराज सिंह
युवराज सिंह ने टी20 में विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर कहा, ” कई युवा खिलाड़ी टी20 में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं हो सकता।” अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में जून में टी20 वर्ल्ड कप होना है। इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है।
रोहित और विराट की 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी
रोहित शर्मा और विराट कोहली 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से 14 महीने भारत के लिए टी20 नहीं खेले। इस दौरान हार्दिक पंड्या ने टीम की कप्तानी की। वह चोटिल हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो वह टी20 क्रिकेट 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेले हैं। फिलहाल वह योजनाओं में भी नहीं दिख रहे हैं। वनडे क्रिकेट में 2023 वनड वर्ल्ड कप में खले थे। सिर्फ 1 मैच खेलने को मिला था। अक्षर पटेल के वह रिप्लेसमेंट थे।