पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज यूनुस खान को गुरुवार को आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ यूएई में होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए राष्ट्रीय वनडे टीम में शामिल कर लिया गया। यूनुस को इस साल मार्च में विश्व कप के बाद पहली बार राष्ट्रीय वनडे टीम में लिया गया है। मुख्य चयनकर्ता हारू न रशीद ने कहा कि हमने भविष्य के अपने टूर्नामेंटों को देखते हुए मध्यक्रम को मजबूती देने के लिये यूनुस को वनडे टीम में शामिल किया। यूनुस को टीम में शामिल करने के लिए रशीद को पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच वकार यूनुस और वनडे कप्तान अजहर अली को मनाने के लिए शारजाह जाना पड़ा।
टीम इस प्रकार है: अजहर अली (कप्तान), अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, यूनुस खान, शोएब मलिक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, अनवर अली, आमिर यामीन, यासिर शाह, जफर गोहार, वहाब रियाज, मोहम्मद इरफान, राहत अली और बिलाल आसिफ।