भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सेकेट्ररी जय शाह अब आईसीसी के चेयरमैन बन गए हैं और इस पद पर आने के साथ ही उनकी जिम्मेदारी अब कई गुणा बढ़ गई है। जय शाह की कोशिश होगी कि उनकी देखरेख में क्रिकेट और तरक्की करे, लेकिन इसके लिए उनकी राह में कई बाधाएं भी आने वाली हैं। अब जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यूनिस खान ने उन्हें नया चैलेंज देते हुए कहा कि वो पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की भागीदारी सुनिश्चित करवाएं और सच्ची खेल भावना दिखाएं।

जय शाह पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान का मानना है कि जय शाह के आईसीसी चेयनरमैन बनने के बाद क्रिकेट में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि जय शाह के प्रभाव से भारत के पाकिस्तान आने का रास्ता साफ हो सकता है जिससे ना सिर्फ दोनों देशों के क्रिकेट संबंध बेहतर होंगे बल्कि दोनों देशों के बीच खेल के जरिए सद्भावना का भी आदान-प्रदान होगा। क्रिकेट पाकिस्तान ने यूनिस खान के हवाले से कहा कि जय शाह के आईसीसी प्रमुख बनने के बाद निश्चित रूप से क्रिकेट का उत्थान होना चाहिए। वहीं उन्हें खेल भावना दिखाने की भी जरूरत है जिससे कि भारतीय टीम पाकिस्तान आ सके और उसी तरह से पाकिस्तान भी भारत का दौरा कर सकता है।

यूनिस खान ने पाकिस्तान टीम के मौजूदा प्रदर्शन के बारे में भी बात की और बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से मिली हार पर कहा कि हमारी टीम को नए सिरे के साथ शुरुआत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस हार के बाद अब शान मसूद की टीम को साहस दिखाने की जरूरत है। यूनिस ने कहा कि घरेलू परिस्थितियों में क्रिकेट खेलने का हमेशा दबाव होता है। अगर खिलाड़ी दबाव को नहीं झेल सकते तो फिर उनका क्या फायदा। खिलाड़ियों को अपना मनोबल बढ़ाने की सख्त जरूरत है। पिच तेज थी या धीमी, यह सभी ने देखा है। हमने उस समय जीत हासिल की जब देश में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो रहा था।