पंचकूला में द एक्सप्रेस शटल क्लब ट्रस्ट के तत्वावधान में योनेक्स सनराइज 30 वां श्रीमती कृष्णा खेतान मेमोरियल जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट 14 से 20 नवंबर तक होगा। टूर्नामेंट का क्वालिफाइंग राउंड 14 से 16 नवंबर और मुख्य मुकाबले 17 से 20 नवंबर के बीच होंगे।टूर्नामेंट आयोजन समिति के मुताबिक पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में देश भर के प्रतिभाशाली जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी शिरकत करेंगे।

इस इनडोर स्टेडियम में दस बैडमिंटन कोर्ट हैं। इस टूर्नामेंट के एकल के विभिन्न विजेताओं, उप विजेताओं, सेमी फाइनल और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों को चार लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। एक्सप्रेस शटल क्लब ट्रस्ट विशेष रूप से जूनियर लड़कों और लड़कियों के लिए अखिल भारतीय बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित करने वाला पहला संस्थान है। यह 29 वर्षों से इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है।

देश का सबसे बड़ा आयोजन

आयोजन समिति ने बताया कि हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन और योनेक्स सनराइज के बीच दशकों पुराना संबंध है। राज्य में विभिन्न स्तरों पर बैडमिंटन के प्रचार और विकास में योनेक्स सनराइज का योगदान रहा है। कृष्णा खेतान मेमोरियल टूर्नामेंट जूनियर खिलाड़ियों के लिए देश का सबसे बड़ा आयोजन है। योनेक्स सनराइज के एमडी विक्रम धर इसमें उपकरण प्रदान करके बैडमिंटन के हित में मदद कर रहे हैं।

टूर्नामेंट के लिए चार लाख रुपए की पुरस्कार राशि स्वीकृत

एक्सप्रेस शटल क्लब ट्रस्ट ने इस टूर्नामेंट को बड़े पैमाने पर प्रायोजित करने के लिए इंडियन एक्सप्रेस न्यूजपेपर्स (मुंबई) लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विवेक गोयनका को धन्यवाद व्यक्त किया है। वे वर्ष 1991 में टूर्नामेंट शुरू करने वाले पहले व्यक्ति हैं। ट्रस्ट ने इस टूर्नामेंट के लिए चार लाख रुपए की पुरस्कार राशि स्वीकृत करने के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डा हेमंत बिस्वा सरमा का भी आभार जताया है।

ट्रस्ट ने हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, आइएएस (सेवानिवृत्त) और हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार सिंघानिया का भी आभार प्रकट किया है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट को एक्सप्रेस शटल क्लब ट्रस्ट को आवंटित किया। 14 नवंबर, 2023 को सुबह 8:30 बजे उद्घाटन दिवस समारोह में पंचकुला उपायुक्त सुशील सरवन (आइएएस) मुख्य अतिथि और हरियाणा के अतिरिक्त खेल निदेशक, एचसीएस, विवेक पदम सिंह धनखड़ सम्मानित अतिथि होंगे।

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे

वहीं, 20 नवंबर, 2023 को दोपहर दो बजे पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आइपीएस एएस चावला और एमसी पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल भी सम्मानित अतिथि होंगे।उक्त टूर्नामेंट के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ ने रेफरी के रूप में महाराष्ट्र के विजय जोशी को नामांकित किया है। वहीं, डिप्टी रेफरी के रूप में दिवाकरन और मनोज कुमार साबत और मैच नियंत्रक के रूप में प्रवीण राज को चुना गया है।

कुल 224 खिलाड़ियों की हिस्सेदारी

टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा में लड़कों के अंडर-19 एकल में 64, लड़कियों के अंडर-19 में 64, मिश्रित युगल अंडर-19 में 32, लड़कों के युगल अंडर-19 में 32, लड़कियों के अंडर-19 में 32 खिलाड़ी शिरकत करेंगे। इस तरह कुल 224 खिलाड़ियों की हिस्सेदारी रहेगी। वहीं क्वालिफिकेशन ड्रा में कुल 871 खिलाड़ी भाग लेंगे।