युवराज सिंह के पिता योगदार सिंह अटपटे बयान देने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने कपिल देव और एमएस धोनी को लेकर टिप्पणी की थी। जी स्विच यूट्यूब चैनल पर योगराज सिंह ने कहा था कि मैं एमएस धोनी को माफ नहीं करूंगा और उन्हें अपना चेहरा आइने में देखना चाहिए। वह बहुत बड़े क्रिकेटर हैं, लेकिन उन्होंने मेरे बेटे के खिलाफ जो किया है, वह सब अब सामने आ रहा है और इसे जीवन में कभी माफ नहीं किया जा सकता।
योगराज ने अर्जुन के लिए कहा, वो कोयला ही है…
युवराज सिंह को सफल क्रिकेटर बनाने में योगराज सिंह का अहम योगदान रहा है और शुरुआत में योगराज सिंह ने ही युवी को ट्रेनिंग दी थी। वहीं दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने भी उनसे कुछ समय पहले ट्रेनिंग ली थी। जी स्विच पर ही बातचीत के दौरान योगराज सिंह से अर्जुन तेंदुलकर के बारे में सवाल किया गया और पूछा गया कि अर्जुन तेंदुलकर आपके पास ट्रेनिंग के लिए आए थे और आप उनके भविष्य को किस तरह से देखते हैं। योगराज सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा कि क्या आपने कोयले की खदान में हीरा देखा है। वो (अर्जुन तेंदुलकर) कोयला ही है…निकालो तो पत्थर ही है। किसी तराशगीर के हाथ में डालो तो चमक के दुनिया को कोहिनूर बन जाता है।
योगराज ने कहने का मतलब था कि यह कोयला है जो खदान से निकलने पर पत्थर है, लेकिन अगर इसे सही हाथों में दिया जाए, तो यह कोहिनूर बन जाता है। यह अमूल्य है, लेकिन अगर वही हीरा किसी ऐसे व्यक्ति के पास पहुंच जाए, जो इसका मूल्य नहीं जानता, तो वह इसे नष्ट कर देता है। मैं ये नहीं कहता हूं कि योगराज सिंह एक महान कारीगर है। युवराज सिंह कहते हैं कि मेरे पिताजी के हाथ में जादू है, उन्होंने मुझे वह बनाया जो मैं हूं। पहले मुझे गाली दी गई थी, हिटलर, ड्रैगन सिंह, मैं अपने पिता से नफरत करता हूं। मेरे घर में हर कोई मुझसे नफरत करता था। मेरे रिश्तेदारों ने कहा, मुझे पिता नहीं बनना चाहिए था, लेकिन वह अपने रास्ते पर चले और भगवान की कृपा से आपको युवराज सिंह मिले।