INDIA vs ENGLAND 1ST ODI MATCH HIGHLIGHTS: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे 12 जुलाई को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला गया। भारत ने इसे 10 विकेट से जीता। टीम इंडिया ने मैच के दौरान जहां गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, लंदन के ओवल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी छाए रहे। भारत और इंग्लैंड का मैच देखने पहुंचे केनिंग्टन ओवल स्टेडियम पहुंचे एक प्रशंसक ने योगी आदित्यनाथ की तस्वीर छपी हुई टीशर्ट पहन रखी थी।

यही नहीं, उस व्यक्ति के हाथ में बुलडोजर की भी एक तस्वीर थी। इस व्यक्ति ने कानून व्यवस्था के मामले में योगी आदित्यनाथ की काफी तारीफ की। योगी आदित्यनाथ के इस जबरा फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में उस व्यक्ति ने स्वयं को योगी आदित्यनाथ का प्रशंसक बताया। वीडियो में व्यक्ति कह रहा है, ‘सर्वप्रथम मेरी जन्मभूमि को नमन करता हूं। मैं आज यहां पर अपने प्रदेश के मुखिया यशस्वी मुख्यमंमत्री योगी आदित्यनाथ जी के समर्थन में हूं।’

उन्होंने कहा, ‘जिस उत्तर प्रदेश में पहले लोग डरते थे जाने में, लोग रहने में डरते थे, लूटघसोट, फिरौती, गुंडागर्दी के नाम से मशहूर था, परंतु आज जब बाबा ने ये बुलडोजर चलवाया है, तब से आज तक विकास की गंगा बह रही है और जितने भी अपराधी और माफिया अपने आप को सर्वेसर्वा समझते थे। उत्तर प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं।’

योगी आदित्यनाथ के इस समर्थक ने आगे कहा, ‘मैं आज यहां विदेश में भी यहां ओवल में जब क्रिकेट मैच देखने आया हूं, वहां पर जब भी कोई मेरी टीशर्ट देखता है तो गर्व से बोलता है कि आप बाबा के प्रदेश से हैं। मुझे गर्व है कि मैं उत्तर प्रदेश से आता हूं और मेरे मुख्यमंत्री यशस्वी…।’ वीडियो रिकॉर्डिंग पूरी भी नहीं हो पाई थी कि कोई अंग्रेज उनके सामने आ जाता है और वह व्यक्ति पीछे से ही थम्सअप साइन दिखाते हुए अपनी बात खत्म करते हैं। आप भी वीडियो को नीचे देख सकते हैं।

वहीं, मैच की बाच करें तो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में पहली बार 10 विकेट से जीत हासिल की है। जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर 6, मोहम्मद शमी ने 31 रन देकर 3 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया। इंग्लैंड में द्विपक्षीय सीरीज में पहली बार भारतीय तेज गेंदबाजों ने किसी वनडे मैच में सभी 10 विकेट लिए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 25.2 ओवर में सिर्फ 110 रन पर ढेर हो गई। उसका भारत के खिलाफ वनडे में यह न्यूनतम स्कोर है। भारत ने 18.4 ओवर में बिना विकेट खोए 114 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। रोहित शर्मा 76 और शिखर धवन 31 रन बनाकर नाबाद रहे।