मनिन्दर सिंह के नौ और महेश गौड़ के पांच अंकों की बदौलत बंगाल वॉरियर्स ने गुरुवार को तमिल थलाइवाज को 36-27 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे संस्करण में अपनी विजयी शुरुआत की। जहां बंगाल ने लीग में अपनी विजयी शुरुआत की है तो वहीं तमिल को पांच मैचों में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है।
यहां जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए जोन-बी के इस मुकाबले में बंगाल की टीम पहले हाफ की समाप्ति तक 18-15 से आगे थीं। टीम ने दूसरे हाफ में भी अपनी इस बढ़त को बनाए रखा और 36-27 से मैच जीत लिया। बंगाल की टीम ने रेड से 18, टैकल से 10, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक लिए। वहीं तमिल के लिए जसवीर सिंह ने सात, अजय ठाकुर ने छह और मंजीत छिल्लर ने पांच अंक जुटाए। तमिल ने रेड से 18, टैकल से 8 और एक अतिरिक्त अंक लिए।
रोमांचक मैच में पटना ने यूपी को 43-41 से हराया: प्रदीप नरवाल के 16 और दीपक नरवाल के सात अंकों के दम पर मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने पहले मुकाबले में यूपी योद्धा को 43-41 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज की। पटना की दो मैचों में यह पहली जीत है। उसे अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज के हाथों 26-42 से करारी मात खानी पड़ी थी। वहीं यूपी की दो मैचों में यह पहली हार है। टीम ने अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज को 37-32 से हराया था।
जोन-बी के इस मुकाबले में पटना की टीम पहले हाफ की समाप्ति तक 21-20 से आगे थीं। लेकिन यूपी दूसरे हाफ में अच्छी वापसी की। यूपी की टीम ने मुकाबला समाप्त होने से नौ मिनट पहले तक 33-33 की बराबरी हासिल कर ली थी। वहीं मैच के खत्म होने में छह मिनट का ही समय बचा था कि पटना ने 36-35 की बढ़त बनाई।
हांलाकि यूपी ने फिर स्कोर 37-37 से बरबरी पर ला दिया था। लेकिन पटना ने 39-37 की बढ़त बनाने के बाद 43-41 से मैच जीत लिया। पटना के लिए प्रदीप और दीपक के अलावा जवाहर ने पांच और जयदीप ने तीन अंक जुटाए। टीम ने रेड से 26, टैकल से 11, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक लिए। यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने 12, कप्तान ऋषांक देवडिगा ने आठ और प्रशांत कुमार राय ने छह अंक अर्जित किए। यूपी की टीम ने रेड से 27, टैकल से 7, आलआउट से चार और तीन अतिरिक्त अंक अपने नाम किए।
बंगाल वॉरियर्स ने अपना पहला ही मैच 36-27 से जीत लिया है। बंगाल की ये शानदार शुरुआत रही।
मैच खत्म होने में ढाई मिनट शेष। डू ऑर डाई रेड में अजय ठाकुर आउट। बंगाल के पास लीड। तमिल की रही-सही उम्मीदें भी खत्म हो चुकी हैं। तमिल 25, बंगाल 34
मैच खत्म होने में 12 मिनट का समय बाकी रह गया है। बंगाल की ओर से जैंग कुन लीड रेड में और उन्हें मंजीत ने डबल थाई होल्ड कर दबोच लिया। तमिल 20, बंगाल 28
तमिल के अतुल ने मैच के 25वें मिनट बोनस अंक लिया। बंगाल के पास इस वक्त लीड है। वहीं अगली रेड में बंगाल ने रेडर ने 2 अंक जुटाए। तमिल 18, बंगाल 23
पहले हाफ तक बंगाल ने 18-15 से मुकाबले में लीड बना रखी है। इस दौरान बंगाल वॉरियर्स ने दो बार ऑलआउट बचाया और तमिल थलावाज को एक बार ऑलआउट होना पड़ा।
पहले 15 मिनट का खेल शुरू हो चुका है। जैंग कुन ली रेड में और कोई अंक नहीं ले सके। तमिल थलाइवाज के पास महज 1 अंक की लीड रह गई है। तमिल 12, बंगाल 11
मैच के तीसरे मिनट तक बंगाल ने 1 अंक की लीड बना ली है। मुकाबले फिलहाल कांटे की टक्कर का चल रहा है। जैंग कुन ली को रोकने की रणनीति फिलहाल नजर आ रही है। तमिल 2, बंगाल 3
मुकाबला शुरू हो चुका है। पहली ही रेड में जसवीर सिंह ने रनिंग हैंड टच की मदद से पहला अंक जुटाया। बंगाल की ओर से पहली रेड में मनिंदर ने 2 अंक लिए। तमिल 1, बंगाल 2
तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स के बीच आज का दूसरा मैच 5 मिनट में शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमें कोर्ट पर पहुंच चुकी हैं।
पटना पाइरेट्स ने मुकाबले की आखिरी रेड में श्रीकांत जाधव को टैकल कर मैच में 43-41 से जीत दर्ज कर ली है।
प्रदीप नरवाल ने 15, जबकि श्रीकांत जाधव 8 अंक पहले 37 मिनट तक अंक जुटा चुके हैं। मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने लीड बना रखी है। पटना 39, यूपी 37
मैच खत्म होने में 8 मिनट शेष रह गए हैं। पटना पाइरेट्स 2 अंकों की लीड में हैं। यूपी दूसरे हाफ में पकड़ नहीं बना सके हैं। पटना 35, यूपी 33
रिशांक देवाडिगा 6 अंक जुटा चुके हैं। वहीं प्रदीप नरवाल ने अपनी 17वीं रेड में बोनस अंक लिया। मैच में 25 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। पटना पाइरेट्स ने 3 अंकों की लीड बना रखी है। पटना 28, यूपी 24
पटना पाइरेट्स ने मुकाबले में महज 1 अंक की लीड बना रखी है। प्रदीप नरवाल ने पहले हाफ तक अपना सुपर-10 पूरा कर लिया है।
मैच के 17वें मिनट रिशांक देवाडिगा को पटना के डिफेंडर ने दबोच लिया। प्रदीप नरवाल सुपर-10 के करीब पहुंच चुके हैं। यूपी 20, पटना 16
पटना पाइरेट्स ने 14वें मिनट तक गजब वापसी कर ली है। टीम ने इस दौरान यूपी से अपना फासला कर लिया है। पटना- 14, यूपी 15
मैच के पहले 6 मिनट में यूपी ने मजबूत बढ़त बना ली है। प्रदीप नरवाल की टीम कुछ खास नहीं कर पा रही है। डिफेंस में सपोर्ट देखने को नहीं मिल रहा है। यूपी 8, पटना 3
मैच के पहले 3 अंक यूपी ने अपने नाम कर लिए हैं। पहले दो मिनट के खेल तक यूपी योद्दा ने 2 अंकों की लीड बना रखी है। यूपी 3, पटना 1
रिशांक देवाडिगा ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। आज प्रदीप नरवाल के साथ पटना के पूरे डिफेंस को चलना पड़ेगा।
पवन शहरावत के शानदार 20 अंकों के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को बुधवार (10 अक्टूबर को 48-37 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में विजयी शुरुआत की थी। तमिल की चार मैचों में यह लगातार तीसरी हार है। इससे पहले उसे यूपी योद्धा से 32-37 से और तेलुगू टाइटंस से 28-33 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं बेंगलुरु ने अपने पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज की थी।
तमिल थलाइवाज के अजय ठाकुर ने 4 मैचों में 54 रेड अंक जुटाए हैं। तमिल की टीम उनके ही इर्द-गिर्द नजर आती है। अजय को अपनी टीम का खासा साथ नहीं मिल पा रहा है।
यूपी योद्धा की टीम में फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान, अनिल।
पटना पायरेट्स की टीम में दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार और विजय शामिल हैं।