प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में घरेलू चरण के पांचवें दिन भी दबंग दिल्ली जीत हासिल नहीं कर पाई। बुधवार को यूपी योद्धा ने मेजबान टीम को 29 अंकों के विशाल अंतर से मात दी। त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में यूपी ने दिल्ली को 45-16 से हराया। यह दिल्ली की घर में लगातार पांचवीं हार है। दिल्ली की तरफ से रोहित बालियान ने सात अंक लिए जबकि उसके कप्तान और विश्व के बेहतरीन रेडरों में शुमार ईरान के मिराज शेख सिर्फ एक अंक ही ले पाए। वहीं यूपी ने एकतरफा खेल दिखाया। उसके लिए कप्तान नितिन तोमर ने 15 अंक हासिल किए। रेड से यूपी ने 25 और दिल्ली ने सिर्फ 11 अंक लिए।
टैकल से यूपी ने 13 अंक लिए जबकि दिल्ली पांच अंक ही ले पाई। दिल्ली की टीम तीन बार ऑल आउट हुई। यूपी इस सीजन की मजबूत टीम है और उसने दिल्ली के खिलाफ भी वैसा ही खेल दिखाया। वह पहले मिनट से मेजबान पर हावी रही। चार मिनट के भीतर ही उसने 5-1 से बढ़त ले ली थी। इस बढ़त को कायम रखते हुए यूपी पहले हाफ की समाप्ति में 20-10 के स्कोर के साथ गई।
पिछले दो मैचों में दिल्ली ने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया था और दर्शकों को उम्मीद थी कि दूसरे हाफ में मेजबान टीम वापसी करेगी, लेकिन हुआ इससे उलट। दिल्ली दूसरे हाफ में सिर्फ छह अंक ले पाई जबकि यूपी ने इस हाफ में 25 अंक लिए।
यहां पढ़ें Dabang Delhi vs UP Yoddha, Pro Kabaddi 2017 :
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”382″]
–यूपी ने 45-16 से जीत दर्ज की।
-डू ऑर डाई रेड में गुलवीर डबल थाई होल्ड। यूपी 43, दिल्ली 16
-रोहित बालियान ने रेड में सफलता हासिल की। दिल्ली 15, यूपी 42
-यूपी की जीत लगभग पक्की हो चुकी है। दिल्ली के लिए ये मैच भी खासा निराशाजनक रहा। दिल्ली 13, यूपी 41
-विपिन मलिक रेड में टैकल। यूपी के पास 27 अंक की विशाल बढ़त।
–22वें मिनट दिल्ली फिर से ऑलआउट। यूपी 38, दिल्ली 11
-मैच खत्म होने में 10 मिनट बाकी। यूपी के पास 21 अंक की लीड।
-डू ऑर डाई रेड में रोहित बालियान डैश आउट। दिल्ली 11, यूपी 30
–मैच के 27वें मिनट दिल्ली ऑलआउट। यूपी के पास 17 प्वाइंट्स की लीड। दिल्ली 11
-नितिन तोमर ने सतपाल नरवाल को चेस कर टैकल किया। दिल्ली 10, यूपी 24
-मिराज शेख रेड में टैकल। दिल्ली 10, यूपी 21
-रिशांक देवाडिगा मैच में 2 प्वाइंट्स ले चुके हैं।
-दूसरा हाफ शुरू।
–पहले हाफ तक यूपी ने 20-10 से लीड बना रखी है।
-नितिन तोमर इस सीजन का छठा सुपर-10 पूरा कर चुके हैं। दिल्ली 10, यूपी 20
-रोहित बालियान ने रेड में 2 शिकार किए। यूपी के पास 7 अंक की लीड।
-अबोफजल ने जीवा को रेड में आउट किया। दिल्ली 7, यूपी 17
-मैच शुरू हुए 16 मिनट हो चुके हैं। दिल्ली 6, यूपी 17
-नितिन तोमर ने रेड में 2 डिफेंडर्स को आउट किया। दिल्ली 5, यूपी 11
-डू ऑर डाई रेड में अबोफजल टैकल। यूपी 8, दिल्ली 4
-मिराज शेख को टच की कोशिश में रिशांक देवाडिगा आउट। दिल्ली 4, यूपी 7
-पहले 10 मिनट तक यूपी ने 7-3 से लीड बना ली है।
-डू ऑर डाई रेड में रोहित बालियान असफल। दिल्ली 1, यूपी 5
-नितिन तोमर ने रेड में 2 डिफेंडर्स को आउट किया। यूपी 4, दिल्ली 1
-रिशांक देवाडिगा की सफल रेड। यूपी को मैच का पहला अंक।
–दिल्ली ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
-दोनों टीमें कोर्ट पर आ चुकी हैं।
-दिल्ली के लिए प्रो कबड्डी सीजन-5 की शुरुआत से ही मिराज शेख शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं।
-इस कोर्ट पर अब से कुछ देर पहले तेलुगु टाइटंस ने जयपुर के खिलाफ 7 अंक से जीत दर्ज की है।
-दिल्ली इस वक्त शर्मनाक दौर से गुजर रही है।
-मैच अब से 25 मिनट में शुरू होने जा रहा है।
यूपी योद्धा :
रेडर- अजवेंद्र सिंह, गुलवीर सिंह, महेश गोंड, नितिन तोमर, रिशांक देवडिगा, सुलेमान कबीर, सुरेंद्र सिंह
डिफेंडर – गुरविंदर सिंह, हादी तजीक, जीवा कुमार, नितेश कुमार, रोहित कुमार जूनियर, सनोज कुमार, संतोष बीएस
ऑलराउंडर- पंकज राजेश नरवाल, सुनील
दबंग दिल्ली :
रेडर – अबोलफजल मगशोडलू महाली, आनंद पाटिल, रवि दलाल, रोहित बालियान, सूरज देसाईं, सुरेशु कुमार, विपिन मलिक
डिफेंडर – बाजीराव हेगड़े, नीलेश शिंदे, सुनील विशाल
ऑलराउंडर – चेतन एस, रूपेश तोमर, तपस पाल, विशाल, मिराज शेख
