VIVO Pro Kabaddi 2018: प्रो कबड्डी लीग-2018 में शनिवार (20 अक्टूबर) को दो मैच खेले जाने हैं। पहला मुकाबला यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स, जबकि अगला मैच पुणेरी पलटन और यू मुंबा के बीच खेला जाना है। मोनू और रवि कुमार के शानदार प्रदर्शन के दम पर पुणेरी पलटन ने 24वें मैच में शुक्रवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 29-25 से हरा दिया था। पुनेरी की जोन-ए में छह मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 20 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं जयपुर की तीन मैचों में यह दूसरी हार है और वह तालिका में सबसे नीचे हैं।
जोन-ए में देखें, तो पुणे 6 में से 3 मैच जीतकर पहले, जबकि मुंबई 4 में से 3 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। वहीं बात अगर जोन-बी की करें, तो यूपी 4 में से 3 मैच हारकर पांचवें पायदान पर है, जबकि बंगाल पहले दोनों मैच जीतकर चौथे पायदान पर है।