Top Viral Moments of 2024: भारतीय क्रिकेट के लिए यह साल उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वह इस साल टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी लेकिन अपने घर पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का भी सामना करना पड़ा। पूरे साल कई ऐसे पल रहे जो कि सोशल मीडिया पर छाए रहे। चाहे वह मोहम्मद सिराज का जसप्रीत बुमराह के लिए बोला गया वायरल डायलॉग हो या फिर रोहित शर्मा का हार्दिक पंड्या को किस करना। केएल राहुल और संजीव गोएंका के बीच हुई बहस हो या फिर रोहित शर्मा के गार्डन बॉय्स। यहां देखें सारे वायरल वीडियो
1) मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सिराज काफी भावुक थे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, ‘I am only beilive on jassi bhai, game changer player he only one.’ (मैं केवल जस्सी भाई पर भरोसा करता हूं। एक ही गेम चेंजर हैं और वह है जसप्रीत बुमराह।’
2) रोहित शर्मा के गार्डन में घूमने वाले लड़के
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा युवा खिलाड़ियों को डांट रहे थे। स्टंप माइक पर उनकी आवाज सुनाई दी। उन्होंने इसके बाद इन्हीं खिलाड़ियों के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘गार्डन में घूमने वाले लड़के।’
3) रोहित शर्मा का हार्दिक पंड्या को किस करना
टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक पंड्या फैंस के निशाने पर थे। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया था। आईपीएल में भी हार्दिक को हूटिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि फाइनल मैच के दौरान जब हार्दिक इंटरव्यू दे रहे थे तब रोहित आए और उन्होंने हार्दिक के गाल पर किस दिया। साथ ही उन्हें गले लगाया जिसे हार्दिक और भावुक हो गए।
4) राहुल द्रविड़ का वर्ल्ड कप सेलिब्रेशन
राहुल द्रविड़ के कोच रहते हुए भारत ने जब टी20 वर्ल्ड कप जीता तो वह बहुत भावुक हो गए थे। मैदान पर जब उनके हाथों में ट्रॉफी पकड़ाई गई तो उन्होंने पूरे जोश के साथ जश्न मनाया था। यह पहला मौका था जब फैंस ने द्रविड़ इस तरह भावनाएं दिखाते हुए देखा। राहुल का यह रूप उनके पूरे करियर में बहुत कम नजर आया।
5) रोहित शर्मा-विराट कोहली का वायरल डांस
वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम में जश्न मना रही थी। इसी दौरान पूरी टीम ढोल पर नाचने लगी। पहली बार दर्शकों ने कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम को एक साथ इस तरह जश्न मनाते हुए देखा।
6) केएल राहुल और संजीव गोएंका
आईपीएल के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल औऱ मालिक संजीव गोएंका का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में संजीव काफी गुस्से में नजर आ रहे थे और राहुल बस बात सुन कर रहे थे।
7) विराट कोहली ने सैम कोनस्टास को दिया धक्का
भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास को कंधे से टक्कर मारी जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। इसके कारण कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया।