IPL 2025: आईपीएल 2025 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को बेशक 10 रन से करीबी हार दी, लेकिन इस मैच में राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार बैटिंग के दम पर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया। यशस्वी ने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ कर यह उपलब्धि अपने नाम कर ली।

आईपीएल 2025 के 59वें मैच तक ऑरेंज कैप की रेस में यशस्वी जायसवाल ने बाजी मारते हुए पहले नंबर पर कब्जा कर लिया और मुंबई के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर खिसक गए। पंजाब और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन बनाए थे और इसके जबाव में राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 209 रन बनाए और उसे हार मिली।

यशस्वी जायसवाल ने सूर्यकुमार को छोड़ा पीछे

यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन में अब तक खेले 13 मैचों में 158.00 की स्ट्राइक रेट साथ ही 43.58 की औसत के साथ 13 मैचों में 523 रन बनाए हैं। इन मैचों में उन्होंने 55 चौके और 26 छक्के भी जड़े हैं। पंजाब के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों पर एक छक्का और 9 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। इस पारी के दम पर 59 मैचों तक वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा जिन्होंने 12 मैचों में 510 रन बनाए हैं। यशस्वी ने इस सीजन में अब तक खेले 13 मैचों में 6 अर्धशतक लगाए हैं जबकि सूर्यकुमार के नाम पर 3 अर्धशतक दर्ज हैं।

आईपीएल 2025 के 59 मैच तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

रैंकप्लेयरमैचइनिंगरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछ्कके
1यशस्वी जायसवाल131352343.58158.015526
2सूर्यकुमार यादव121251063.75170.575126
3साई सुदर्शन111150946.27153.315616
4शुभमन गिल111150850.8152.555116
5विराट कोहली111150563.13143.474418