देवेंद्र पांडे। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक महीने पहले मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मांगकर गोवा से घरेलू क्रिकेट खेल की योजना बनाई थी। लेकिन अब 23 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने अपने फैसले से यू-टर्न ले लिया है। जायसवाल ने MCA को एक ईमेल लिखकर अपनी NOC वापस लेने का अनुरोध किया है और कहा है कि वह आगामी घरेलू सीजन में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपलब्ध हैं।

जायसवाल का MCA को पत्र

द इंडियन एक्सप्रेस द्वारा प्राप्त जायसवाल के ईमेल के अनुसार, उन्होंने लिखा, “मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि मेरे द्वारा ली गई NOC को वापस लेने पर विचार करें। मेरी गोवा में स्थानांतरण की कुछ पारिवारिक योजनाएं थीं, जो अब रद्द हो गई हैं। इसलिए, मैं MCA से आग्रह करता हूं कि मुझे इस सीजन में मुंबई के लिए खेलने की अनुमति दी जाए। मैंने NOC को न तो बीसीसीआई को सौंपा है और न ही गोवा क्रिकेट एसोसिएशन को।”

गोवा जाने की योजना और यू-टर्न

अप्रैल में जायसवाल ने MCA अधिकारियों को उस समय चौंका दिया था जब उन्होंने गोवा क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए NOC मांगा था। जायसवाल ने इस फैसले के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया था। गोवा की टीम रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट चरण के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी। अगर जायसवाल गोवा के लिए खेलने का अपना प्लान आगे बढ़ाते, तो वह अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड जैसे मुंबई के उन खिलाड़ियों की राह पर चलते, जो इस पीढ़ी में गोवा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

जायसवाल ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया था, “गोवा ने मुझे एक नया अवसर दिया है और मुझे नेतृत्व की भूमिका ऑफर की है। मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा, और जब भी मैं राष्ट्रीय ड्यूटी पर नहीं रहूंगा, मैं गोवा के लिए खेलूंगा। यह एक महत्वपूर्ण अवसर था जो मेरे सामने आया और मैंने इसे स्वीकार कर लिया।”

जायसवाल का क्रिकेट सफर

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां से ताल्लुक रखने वाले जायसवाल 11 साल की उम्र में क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए मुंबई आए थे। उन्होंने अंडर-19 स्तर से भारत का प्रतिनिधित्व शुरू किया और कुछ सीजन पहले विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं। मुंबई के लिए उनके शानदार प्रदर्शन ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के साथ अनुबंध मिला।

टेस्ट क्रिकेट में जायसवाल ने शानदार शुरुआत की है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने पांच टेस्ट में 43.44 की औसत से 391 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। इस सीरीज में वह भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे।