भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन भारत के लिए वो टेस्ट प्रारूप में तो रेगुलर प्लेयर हैं, लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में वो नियमित नहीं हो पाए हैं। यशस्वी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए थे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए तो वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

टीम इंडिया के कप्तान बनना चाहते हैं यशस्वी

इन सारी बातों के बीच यशस्वी जायसवाल का लक्ष्य भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान बनना है। यशस्वी जायसवाल ने कहा कि मैं अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहा हूं और मैं अपने शरीर को लेकर काफी कुछ सीख रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि समय के साथ मुझे और ज्यादा फिट होना होगा साथ ही अपने स्किल पर और काम करना होगा। यशस्वी जायसवाल ने राज शामानी पॉडकास्ट पर ये बातें कहीं।

यशस्वी ने आगे कहा कि एक लीडर के रूप में खुद को निखारने के लिए मुझे हर दिन खुद पर काम करना होगा और एक दिन मैं भारतीय टीम का कप्तान बनना चाहता हूं। आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें टी20 टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

अभिषेक शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बाद जायसवाल को टी20 एशिया कप 2025 टीम में नहीं चुना गया। उन्हें रिजर्व के तौर पर रखा गया था क्योंकि शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया। 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 36.15 की औसत और 164.31 के स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम

शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेष शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।