Sanju Samson: संजू सैमसन और राजस्थान के रास्ते आईपीएल 2026 से पहले अलग हो सकते हैं और अब कई रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि संजू अब चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन सकते हैं। संजू सैमसन ने पिछले कई साल तक राजस्थान की कप्तानी की है, लेकिन अगर वो इस टीम से जाते हैं तो कौन अगला कप्तान होगा ये बड़ा सवाल है। वैसे राजस्थान की कप्तानी पद के लिए दो बड़े दावेदार रियान पराग और यशस्वी जायसवाल हैं।

रियान पराग हैं कप्तान पद के लिए दावेदार

आईपीएल 2025 में जब संजू सैमसन चोटिल हुए थे उसके बाद रियान पराग ने इस टीम की कमान संभाली थी। रियान पराग राजस्थान के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं और वो संजू के बाद कप्तानी पद के लिए सबसे तगड़े दावेदार हैं। वैसे संजू के नहीं रहने पर जब रियान ने कप्तानी की थी तब उनकी अगुआई में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था तो क्या राजस्थान किसी अन्य खिलाड़ी की तरफ भी देख सकती है।

यशस्वी जायसवाल को भी दी जा सकती है जिम्मेदारी

राजस्थान का कप्तान बनने के लिए बड़े दावेदारों में से एक यशस्वी जायसवाल भी हो सकते हैं जो शुरुआत से ही इस टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल में इसी टीम के लिए खेलकर यशस्वी ने टीम इंडिया तक का सफर तय किया है और यशस्वी को खरीदने के लिए राजस्थान ने मोटी रकम खर्च की थी। यशस्वी युवा हैं और टीम उन्हें कप्तान बनाकर भविष्य की तरफ देख सकती है। यशस्वी बतौर बल्लेबाज तो इस टीम के लिए खूब सफल रहे हैं और हो सकता है वो कप्तान बनने के बाद और बेहतर प्रदर्शन करें।