ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में तूफानी पारी खेलने वाले टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उनके बचपन के कोच ने सहवाग और गांगुली का मिश्रण बताया है। रविवार को यशस्वी ने 25 गेंद के अंदर 53 रन की विध्वंसक पारी खेली थी। अपनी इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे। 48 रन तो उनके केवल बाउंड्री से ही बन गए थे।

एकदम सहवाग की तरह खेलते हैं यशस्वी- ज्वाला सिंह

यशस्वी की इस पारी को देखने के बाद उनके बचपन के कोच ज्वाला सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा है कि उनका बच्चा पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का लेटेस्ट वर्जन है। वह न केवल उनका वर्जन है बल्कि काफी अपग्रेड वर्जन है। ज्वाला सिंह ने कहा है कि यशस्वी एकदम सहवाग की तरह खेलते हैं उनके शॉट्स बिल्कुल सहवाग की तरह ही सही तकनीक वाले होते हैं।

यशस्वी में दिखती है कई खिलाड़ियों की झलक- ज्वाला सिंह

ज्वाला सिंह ने आगे कहा कि वीरेंद्र सहवाग निश्चित रूप से बहुत बड़े खिलाड़ी रहे हैं, उनके समय टी20 क्रिकेट ज्यादा नहीं था, लेकिन आज के समय जो क्रिकेट खेला जा रहा है उसकी तुलना 10 साल पहले के क्रिकेट से करेंगे तो बहुत बड़ा अंतर सामने आएगा। ज्वाला सिंह ने आगे कहा कि यशस्वी के अंदर सिर्फ सहवाग ही नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों की झलक दिखती है और उनमें से एक सौरव गांगुली भी हैं।

गांगुली जैसे स्क्वायर कट खेलते हैं यशस्वी- ज्वाला सिंह

ज्वाला सिंह ने आगे कहा है कि जब आप यशस्वी का स्क्वायर कट देखेंगे तो उनके अंदर सौरव गांगुली नजर आए। उनका ऑफसाइड गेम भी गांगुली की याद दिलाता है। उनका पुल और कट वीरेंद्र सहवाग के जैसा है। यशस्वी दो भारतीय दिग्गज गांगुली और सहवाग का मिश्रण है। यशस्वी बिल्कुल सहवाग की तरह ही निडर होकर खेलता है।