भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेले थे और उसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ आखिरी सुपर लीग मैच खेला था, लेकिन 15 रन की पारी खेलने के बाद उन्हें पेट में तेज दर्द हुआ था और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

2 दिन में यशस्वी का वजन 2 किलो हुआ कम

शुरुआत में डॉक्टर्स ने उन्हें एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस बताया और उन्हें इंट्रावेनस दवा दी गई, लेकिन बाद में पता चला कि उन्हें food poisoning है। 23 साल के यशस्वी का एहतियात के तौर पर अल्ट्रासाउंड और सीटी (कंप्यूटेड टोमोग्राफी) स्कैन भी किया गया और उन्हें लगातार दवा लेने के साथ आराम करने की सलाह दी गई। इन सारी परेशानियों की वजह से यशस्वी अब विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं।

IND vs SA: संजू-अभिषेक ओपनर, गिल आउट; 5वें टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी के बारे में बात करते हुए बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने टीओआई के बताया कि उन्हें फूड पॉइजनिंग है। यशस्वी ने पुणे के होटल में कुछ खाया था जिसकी वजह से कुछ ऐसा हुआ। उन्हें काफी दर्द था, लेकिन समय पर दवा मिलने के बाद उनकी हालत अब काफी बेहतर है। पिछले 2 दिनों में उनका 2 किलो वजन कम हो गया है और डॉक्टर्स ने उन्हें कम से कम 7-10 दिनों तक आराम करने को कहा है।

बीसीसीआई पदाधिकारी ने कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी के पहले कुछ मैचों में उनके खेलने की संभावना कम है। हालांकि भारत को जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हिस्सा लेना है और उम्मीद है कि उस सीरीज के लिए यशस्वी फिट हो जाएंगे। आपको बता दें कि यशस्वी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारत के लिए शतकीय पारी खेली थी और फिर सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अपनी टीम मुंबई के लिए भी शतक लगाया था।