भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल मंगलवार को राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेल रहे थे। उसी रात मैच के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रविवार को यशस्वी ने हरियाणा के खिलाफ इसी टी20 टूर्नामेंट में 50 गेंद पर 101 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
यशस्वी जायसवाल को अचानक क्या हुआ?
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल की तबीयत मंगलवार शाम खराब हुई जिसका अपडेट रात में करीब 10.39 बजे सामने आया। जानकारी के अनुसार,”यशस्वी जायसवाल पेट में ऐंठन से पीड़ित थे, जो राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद और बढ़ गई। उन्हें तुरंत आदित्य बिड़ला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस (पेट का संक्रमण) की पुष्टि हुई।”
इसमें आगे बताया गया कि अस्पताल ले जाने के बाद यशस्वी का उपचार हुआ। जहां उन्हें IV (ड्रिप) के जरिए दवाएं दी गईं और अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन के माध्यम से जांच की गई। उन्हें दवाइयां लेने और आराम करने की सलाह दी गई है। अब भारत को इधर कोई भी टेस्ट मैच या वनडे नहीं खेलना है। वह 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं।
यशस्वी ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में अपना पहला एकदिवसीय शतक ठोका था। उन्होंने तीन मैचों में 156 रन बनाए थे। जायसवाल ने इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मुंबई के लिए आखिरी तीन सुपर लीग मैच भी खेले। उन्होंने तीन पारियों में एक शतक (101) सहित 145 रन बनाए।
